साड़ी का होगा कबाड़ा, अगर पहनते वक्त कर दीं ये Silly Mistakes

Saree Draping Common Mistakes: साड़ी पहनना एक कला है और इसके लिए कुछ खास टिप्स जानना जरूरी है। नाभि के नीचे साड़ी बांधें, फुटवियर पहनकर साड़ी ना पहनें और सही फिटिंग वाला ब्लाउज चुनें।

फैशन डेस्क: साड़ी एक ऐसा ट्रेडिशनल आउटफिट है जो आपको सबसे खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक दे सकता है। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोग इस 6-गज के आउटफिट को अपने हिसाब से स्टाइल करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि आपकी तमाम कोशिशों के बावजूद भी साड़ी सही तरीके से नहीं बन पाती। खैर इसके लिए आपको खुद को ही दोषी मानना ​​चाहिए क्योंकि साड़ी पहनना भी एक आर्ट है और इसकी कुछ टिप्स आपको पता होनी चाहिए। आज हम आपकी साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल की परेशानियों को सॉल्व करने के लिए कुछ सबसे बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं। इनको अभी नोट कर लें और अपनी पसंदीदा साड़ी पहनकर अगली पार्टी में जाने से पहले ड्रेपिंग में कोई गलती न करें।

साड़ी सही जगह पर बांधें 

Latest Videos

एक आम गलती यह है कि आमतौर पर महिलाएं साड़ी को या तो बहुत नीचे या बहुत ऊपर पहनती हैं। लेकिन इस गलती से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपके पैर छोटे दिख सकते हैं। साड़ी पहनते समय ध्यान रखें कि इसे नाभि के ठीक नीचे बांधें और पल्लू बीच से शुरू होकर कंधों पर आना चाहिए।

Shriya Saran से बनवाएं 8 बोल्ड ब्लाउज, सब पूछेंगे टेलर का नाम और दाम

फुटवियर पहनकर साड़ी ना पहनना

कॉमनली यह गलती ज़्यादातर महिलाएं करती हैं। महिलाएं सबसे पहले साड़ी पहनती हैं, उसके बाद अपनी पसंदीदा हील्स पहनती हैं। हालांकि, यह छोटी सी बात आपके लुक को छोटा कर देती है और आपको इसका एहसास भी नहीं होता। कुछ महिलाएं अपनी साड़ी को लंबा करने के लिए उसे नीचे खींचती हैं लेकिन इससे यह अनईवन हो जाती है और पूरा लुक खराब हो जाता है।

 

 

ब्लाउज पर ध्यान दें 

एक सुंदर ब्लाउज पूरे लुक को बदल सकता है। आप अपने ब्लाउज के लिए कोई भी डिजाइन चुन सकती हैं, बशर्ते सिलाई सही हो। फिनिशिंग में कोई भी कमी इसे या तो बहुत टाइट या बहुत ढीला दिखाएगी। अगर आप भारी कपड़े चुन रही हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपका ब्लाउज बिल्कुल सही फिट हो।

 

 

पेटीकोट चुनने में सावधानी बरतें 

साड़ी पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि पेटीकोट भी आपके ब्लाउज जितना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह खासतौर पर तब जरूरी है जब आप ट्रांसपैरेंट साड़ी पहन रही हों, क्योंकि तब आपका पेटीकोट सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। अगर आपका पेटीकोट छोटा है तो आपके पैर खुले रहेंगे, जो कि नहीं होना चाहिए और अगर यह काफी लंबा है, तो यह साड़ी से बाहर आ जाएगा। इसके अलावा, अपनी साड़ी के साथ मैचिंग के लिए सही रंग का पेटीकोट खरीदना भी बहुत जरूरी है।

Gold Rings की धड़ल्ले से बिक रहीं ये डिजाइंस, सस्ते में लगेंगी रईस

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh