Fashion पर खर्च न करें पैसे, जानें पुराने कपड़ों को रीस्टाइल करने के 4 Tips

Published : Apr 30, 2025, 09:07 AM IST
Fashion Tips

सार

Fashion Tips for women: अपने पुराने आउटफिट्स को नए अंदाज में पहनें। जानिए कैसे बजट, स्मार्ट फैशन टिप्स से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी। 

Fashion Tips: महिलाएं एक बार किसी आउटफिट को दोबारा पहनने में पहरेज करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो वक्त आ गया है, ये सोच बदली जाए। एक ड्रेस कई तरीकों से आपको स्टाइलिश और स्टनिंग लुक दे सकती है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ फैशन टिप्स फॉलो करने होंगे। तो चलिए जानते हैं बिना पैसे खर्च किए आप किस तरह से फैशन फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

1) पुराने को-ऑर्ड सेट को दें नया रूप

आजकल को-ऑर्ड सेट बहुत डिमांड में है। अगर आपके पास भी कई तरह के सेट हैं लेकिन इन्हें अलग-अलग ओकेजन में पहन चुकी हैं तो क्यों ना कुछ डिफरेंट ट्राई किया जाए। आप को-ऑर्ड सेट की पैंट को मैचिंग कलर की शर्ट या फिर कुर्ती संग पहन सकती हैं। ये ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों लगेगा।

2) पुराना लहंगा रिक्रिएट करें

अपनों की शादी में ज्यादातर लड़कियां लहंगा पहनती हैं लेकिन फिर उसे दोबारा कैरी करने की नौबत शायद ही आती हो। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो छोटा सा स्टाइल टिप अपनाकर इसे खास बनाया जा सकता है। आप लहंगा को किसे भी शर्ट या क्रॉप टॉप संग स्टाइल करें। ये ट्रेडिशनल से हटकर वेस्टर्न लुक क्रिएट करेगा और घाघरा भी बिल्कुल नया लगेगा।

3) दुपट्टा कैरी करने का स्टाइल

दुपट्टा आपके एक ही सूट को कई अलग-अलग लुक दे सकता है। चाहे उसे चुन्नी की तरह सिर पर लें, स्कार्फ की तरह लपेटें, एक कंधे पर डालें, या बिल्कुल भी न लें। हर स्टाइल में अलग बात होती है। दुपट्टा लुक को देसी से कूल और कैज़ुअल से बोल्ड बना सकता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे स्टाइल कर सकती हैं या बिल्कुल हटा सकती हैं।

4) ब्लाउज का कमाल

साड़ी चाहे जितनी सिंपल हो यदि ब्लाउज सुंदर है तो लुक खिलकर आता है। आप भी हर बार नहीं साड़ी लेने की बजाय फैशनेबल और लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज ट्राई करें। जैसे ऑफ-शोल्डर, हैवी एम्ब्रॉयडरी, फुल स्लीव या बिशप स्लीव डिज़ाइन। ये हल्की सी हल्की साड़ी को फैशनेबल बना देंगे।

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी