DIY Craft With Fused Bulb: घर में रोशनी के लिए आप भी एलईडी या सीएफएल बल्ब लगाते होंगे, जो 6 महीने 1 साल बाद फ्यूज हो जाते हैं और आपको इन्हें फेंकना पड़ता है? लेकिन आज हम आपको बताते हैं कैसे आप में फ्यूज बल्ब का इस्तेमाल करके अपने घर के लिए ट्रेंडी होम डेकोर आइटम बना सकते हैं और घर को एकदम एस्थेटिक और मॉडर्न स्टाइल दे सकते हैं।
पुराने बल्ब को दें नया लुक
इंस्टाग्राम पर craftscreation13 नाम से बने पेज पर पुराने बल्ब को रीयूज करने का तरीका शेयर किया गया है। इन फोटोज में दिखाया गया है कि कैसे आप पुराने बल्ब को रीक्रिएट करके होम डेकोर आइटम बना सकते हैं। इसके लिए आपको दो से चार पुराने फ्यूज बल्ब चाहिए। इन्हें हैंग करने के लिए एक रस्सी या डोरी और कुछ आर्टिफिशियल फ्लावर की जरूरत पड़ेगी।
1. सबसे पहले पुराने बल्ब को आप गोल्डन या सिल्वर कलर के ग्लिटर कलर से पेंट कर लें। अब एक रस्सी की मदद से इसे हैंग करें और इसमें कुछ आर्टिफिशियल फ्लावर लगाकर इसे हैंगिंग के रूप में इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- मिनटों में निपटेगा काम ! बस अपनाएं 10 Easy Kitchen Hacks
2. इसके अलावा एक पुरानी लकड़ी लेकर आप पुराने बल्ब के ऊपर के पोर्शन को खाली करें। इसमें रंग बिरंगे फूल लगाकर इसे रस्सी की मदद से अटैच करके इसे वॉल हैंगिंग के रूप में इस्तेमाल करें।
3. पुराने कांच के बल्ब का इस्तेमाल आप प्लांटेशन के लिए भी कर सकते हैं। सबसे पहले बल्ब के ऊपरी हिस्से को एक कटर की मदद से काटें, फिर इसे अलग-अलग रंग से पेंट करके फ्लावर डिजाइन बनाएं। थोड़ी सी मिट्टी डालकर इसमें इनडोर प्लांट्स लगाकर एकदम एस्थेटिक सा लुक दें।
और पढ़ें- चीनी मिट्टी के टूटे कप की कलाकारी, बनाएं होम डेकोर की नई कहानी