पुरानी झाड़ू का कमाल! अब झटपट होगी घर की सफाई, देखें ये अनोखा तरीका

Published : Jan 23, 2025, 04:33 PM IST
How-to-use-old-broom

सार

घर की सफाई अब और भी आसान! पुरानी झाड़ू को नए तरीके से इस्तेमाल करके बनाएं पोछा स्टिक। जानिए कैसे, झटपट सफाई के लिए ये है कमाल का तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क: घर में अगर सबसे झंझट का काम कोई लगता है, तो वह झाड़ू पोछा लगाना। पहले पूरे घर की झाड़ू निकालो, फिर पोछा लगाओ। ऐसे में इस काम से बचने के लिए घर में महिलाएं बाई लगा लेती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आप अपनी पुरानी झाड़ू का इस्तेमाल करके एक पोछे की स्टिक बना सकते हैं और इससे अपने घर के कोनों-कोनों की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप चुटकियों में घर में झाड़ू पोछा लगा पाएगी।

पुरानी झाड़ू का इस तरह करें इस्तेमाल

इंस्टाग्राम पर beauty.life.beena.009 नाम से बने पेज पर पुरानी बेकार झाड़ू को रीयूज करने का तरीका शेयर किया है। जिसमें बताया है कि जब झाड़ू पुरानी हो जाती है और टूट टूट कर छोटी हो जाती है, तो आप इस झाड़ू पर एक पुराना मोजा लगा दें, जिससे इसका फ्रंट पोर्शन पूरा कवर हो जाए और अब जैसे ही आप घर की झाड़ू निकालेंगे, मोजे वाली झाड़ू को पानी में भिगोकर निचोड़ लें और इससे घर के कोने-कोने में पोछा लगा लें। आप देखेंगे कि आसानी से आपका काम भी हो जाएगा और आपको बाई की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। सोशल मीडिया पर झाड़ू को रीयूज करने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो अगर आप भी अपनी पुरानी झाड़ू को रीयूज करना चाहते हैं, तो यह तरीका अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- थर्मस की बदबू अब टेंशन नहीं, करें 2min Cleaning Hack

छोड़े नॉन स्टिक का मोह! सेहत का खजाना लोहे की कढ़ाई को ऐसे रखें साफ

 

 

पुरानी झाड़ू से निकालें जाले

अगर आपकी झाड़ू पुरानी और बहुत छोटी हो गई है, तो आप इसके पीछे के साइड में एक लंबा सा डंडा लगाकर इससे जाले निकलने वाली झाड़ू बना सकते हैं और खड़े-खड़े ही घर के चारों कोनों में इससे यूज करके जाले निकाल सकते हैं। इसके अलावा आप पुरानी झाड़ू से कुछ क्राफ्ट या फिर क्लीनिंग टूल बना सकते हैं।

और पढ़ें- ऊर्फी जावेद का वायरल फेस मास्क सर्दियों में रूखी त्वचा को बनाएगा रुई सा मुलायम

PREV

Recommended Stories

Isha Ambani लेटेस्ट व्हाइट ड्रेस लुक, परफ्यूम लटका पर्स बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक