सार

सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान? ऊर्फी जावेद के इस खास नुस्खे से पाएँ तुरंत निखार और नमी। ओट्स, केला, एवोकाडो और शहद से बना ये फेस पैक देगा आपको चमकदार त्वचा।

लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दियों में क्या आप भी रूखी-बेजान और मुरझाई हुई त्वचा से परेशान होते हैं, जिसके कारण स्किन में इरिटेशन होने लगता है, चेहरा फटा हुआ नजर आता है और स्किन डिहाइड्रेटेड नजर आती है? तो आज हम आपको बताते हैं ऊर्फी जावेद का एक ऐसा नुस्खा जिससे आप इंस्टेंट हाइड्रेशन स्किन में पा सकते हैं और इसके एक इस्तेमाल के बाद ही ग्लोइंग चमकदार और रिजूवनेट स्किन पा सकते हैं। तो आप भी सर्दियों में ऊर्फी जावेद के इस पैक को लगाकर उन्हीं की तरह स्किन पा सकते हैं।

स्किन हाइड्रेशन के लिए बनाएं ये फेस पैक

ऊर्फी जावेद ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सर्दी की वजह से उनकी स्किन बहुत ड्राई और बेजान हो गई है। इसे रिजूवनेट करने के लिए एक फेस पैक उन्होंने बताया, जो स्किन को स्मूथ, मॉइश्चर और हाइड्रेट करता है। उर्फी का वायरल फेस मास्क बनाने के लिए आपको चाहिए-

एक चम्मच ओट्स पाउडर

एक केला

आधा एवोकाडो

एक से दो चम्मच शहद

ऊपर दिए सभी इनग्रेडिएंट को आपस में मिलाकर एक फाइन पेस्ट बना लें और इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। जब आप चेहरे को धोएंगे, तो आपको इंस्टेंट हाइड्रेशन, सॉफ्टनेस और ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

 

View post on Instagram
 

 

स्किन के लिए ओट्स, एवोकाडो, केला और शहद के फायदे

केला

केला स्किन को हाइड्रेट करता है, ड्राइनेस को कम करने में मदद करता है। इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं और दाग धब्बों को भी हल्का करते हैं।

ये भी पढ़ें- Bob Cut Hair में लगेंगी देसी+संस्कारी, पहनें मंदिरा बेदी से इयररिंग्स

दूध सी सफेद और चांदी सी चमकने लगेगी स्किन, बस फॉलो करें बाबा रामदेव के 5 टिप्स

ओट्स

ओट्स में एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को रिमूव करते हैं और स्किन इरिटेशन को शांत करने में मदद करते हैं।

एवोकाडो

एवोकाडो में विटामिन ए और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को गहराई से हाइड्रेट करते हैं और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं, जिससे स्किन टाइट और ग्लोइंग रहती है।

शहद

शहद में नेचुरल एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन इरिटेशन से बचाते हैं, स्किन को नमी देते हैं, एक्ने-पिंपल्स को दूर करने में मदद करते हैं और त्वचा की रंगत को भी निखारते हैं।

और पढ़ें- रोज 5 भीगे हुए बादाम खाने से क्या होता है?