
How To Make Dhoop Cones At Home: दिवाली डेकोरेशन या पूजा में आपने भी फूलों का इस्तेमाल किया होगा ,लेकिन एक-दो दिन में ही ये फूल मुरझा जाते हैं और हमें इन्हें फेंकना या विसर्जित करना पड़ता है। लेकिन अब आप पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को फेंके नहीं, बल्कि इसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही यूजफुल पूजा सामग्री बना सकते है और रोज इसका इस्तेमाल करके अपने घर को और ज्यादा सुगंधित और शुद्ध कर सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं पूजा के फूल और नारियल के छिलकों का इस्तेमाल करने का एक बहुत ही आसान तरीका।
इंस्टाग्राम पर indiakatadkaa नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप माला और फूलों का इस्तेमाल करके पूजा के लिए सुगंधित धूप कोन बना सकते हैं। तो अगर आप भी ये धूप कोन बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चाहिए-
सूखे फूल- गुलाब, गेंदा
नारियल के रेशे
दालचीनी
कपूर
चंदन पाउडर
घी
गुलाब जल या एसेंशियल ऑयल
तेजपत्ता
लौंग
और पढ़ें- फूलों से लदेगा गमला, मोगरे की जड़ में डालें ये चीजें और देखें कमाल
Home Decor Easy Tips: फ्लॉवर पॉट से बदलें इंटीरियर, सस्ते में घर दिखेगा लग्जरी