Red Saree Restyle Ideas: यंग गर्ल्स लगेंगी लवली, मॉम की पुरानी रेड साड़ी ऐसे करें स्टाइल

Published : Nov 30, 2025, 06:25 PM IST
रेड साड़ी स्टाइल आइडिया

सार

Modern ways to wear red saree: पुरानी लाल साड़ी को नए अंदाज में स्टाइल करें। हल्की ज्वेलरी और नए हेयरस्टाइल से इसे 2025 के लिए इंस्टा-रेडी और एलिगेंट बनाएं।

पुरानी रेड साड़ी हर घर की खास याद होती है कभी शादी की फोटो में दिखती है, कभी त्योहारों पर चमकती है। लेकिन आज की यंग गर्ल्स के लिए यही साड़ी सबसे ट्रेंडी फैशन स्टेटमेंट बन सकती है। रेड कलर खुद में ही इतना रॉयल होता है कि थोड़े से स्मार्ट स्टाइलिंग आइडिया अपनाकर यह साड़ी मॉडर्न, एलिगेंट और इंस्टा-रेडी लुक दे सकती है। अच्छी बात ये है कि इसमें न तो एक्स्ट्रा बजट लगेगा और न ही ज्यादा मेहनत, बस थोड़ी क्रिएटिविटी और सही मैचिंग से आप लवली, ग्रेसफुल और बिल्कुल 2025 फैशन-फ्रेंडली लगेंगी।

मॉडर्न ब्लाउज के साथ दें फ्यूजन स्टाइलिंग

पुरानी रेड साड़ी के साथ नया ब्लाउज सबसे पावरफुल ट्रिक है। आप साटन, सीक्विन, रॉ सिल्क या स्ट्रैपी ब्लाउज पहनकर तुरंत मॉडर्न वाइब ला सकती हैं। आप हॉल्टर नेक, स्लीवलेस बस्टियर, फुल-शोल्डर सिक्विन या बैकलेस ब्लाउज यंग लुक देने में बेस्ट हैं। इससे साड़ी भी ग्लैम दिखेगी और पर्सनैलिटी भी स्टाइलिश लगेगी।

और पढ़ें -  मां की साड़ियों का मॉडर्न रीयूज, बनवाएं डिजाइनर शरारा पैंट डिजाइंस 

बेल्ट स्टाइल साड़ी देगी फ्यूजन लुक

बेल्ट जोड़ते ही साड़ी का पूरा ड्रेप हाई फैशन बन जाता है। गोल्ड, पर्ल, या फैब्रिक बेल्ट रेड साड़ी को एक फॉर्मल, कॉकटेल और पार्टी-रेडी आउटफिट बना देगा। यह टिप खासकर उन यंग गर्ल्स के लिए है जो साड़ी में कम्फर्ट चाहती हैं और वेस्टलाइन को भी परफेक्ट दिखाना चाहती हैं।

जैकेट या केप स्टाइल लुक लगेगा सुपर मॉडर्न

पुरानी साड़ी को मॉडर्न बनाने का सबसे क्लासी तरीका है, उसके ऊपर नेट, ऑर्गेंजा या एम्बेलिश्ड केप/जैकेट पहनना। इससे फिगर स्लिम दिखता है और फोटो में लुक बहुत रॉयल आता है। ठंड के मौसम में भी यह स्टाइल सबसे बेस्ट रहेगा।

साड़ी को स्कर्ट-साड़ी की तरह करें ड्रेप

आजकल स्कर्ट साड़ी स्टाइल बहुत पॉपुलर है। एक ही रेड साड़ी को लहंगा-स्टाइल में बेल्ट के साथ ड्रेप करें और ऊपर क्रॉप टॉप या कोर्सेट पहन लें। लुक इतना ग्लैमरस लगेगा कि कोई नहीं कह पाएगा कि यह आपकी मॉम की पुरानी साड़ी है।

और पढ़ें -  घर पर वॉटर प्लांट कैसे रखें? घर बनेगा मॉडर्न संग ग्रीन

 

मॉडर्न जूलरी करें ट्राई

यंग गर्ल्स पर लाइटवेट पर्ल जूलरी और कुंदन चोकर रेड साड़ी के साथ बहुत एलीगेंट दिखता है। मिनिमल झुमके, स्ट्रेट चेन, छोटा पेंडेंट या हूप्स साड़ी को ओवरशाइन किए बिना मॉडर्न ग्लो देंगे।

हेयरस्टाइल से आएगा साड़ी में नया टच

हेयरस्टाइल पूरी साड़ी का लुक बदल देती है। आपको इंस्टा-फ्रेंडली और मॉडर्न दोनों लुक चाहिए तो लो बन + पर्ल पिंस, सॉफ्ट वेव्स, साइड पार्टेड ओपन हेयर या ब्रेडेड क्राउन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। 

फुटवियर करें अपग्रेड 

यंग गर्ल्स के लिए स्टिलेटो, ब्लॉक हील या बो हील्स रेड साड़ी को ड्रीमी बना देती हैं। स्ट्रैप हील्स लुक में मॉडर्न टच जोड़ते हैं और फोटो में भी खूबसूरत लगते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

संसद में 'फैशन गेम', कंगना रनौत की 4 साड़ी और जैकेट ने लूटा दिल
मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस