
सर्दियों में ठंड से बचें या फिर फैशन कंप्लीट करें ये महिलाओं के लिए सबसे बड़ा टेंशन रहता है। अब स्टाइल के साथ सर्द हवाओं से बचने के लिए ब्लेज़र और कोट खरीदना थोड़ा खर्चीला काम हो सकता है। ऐसे में क्यों न स्मार्ट तरीका अपनाते हुए Black Friday Sale 2025 का मजा उठाया जाए। दरअसल, इस वक्त अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट पर सेल जारी है। ऐसे में आप 1500रु के अंदर वुलन कश्मीरी सलवार सूट की डिजाइन देखें, जो ऑफिस से लेकर कैजुअल लुक में चार चांद लगा देंगे। चलिए जानते हैं डील्स के बारे में जो काम आसान करेंगी।
अमेजन पर ड्रेविनम कंपनी का विंटर प्रिंटेड वूलन पश्मीना सलवार सूट डिजाइन, 62% डिस्काउंट के साथ अमेजन पर ₹1,399 में लिस्टेड है। जबकि असल कीमत, ₹1,399 है। इसे आप डेली वियर तो नहीं लेकिन ऑफिस से लेकर पार्टी के लिए चुन सकती हैं। खासियत की बात करें तो ये अनस्टिच पैटर्न पर आता है, जहां साथ में पश्मीना प्रिंट शॉल भी दिया जा रहा है। यहां हरा, मरून, पीले से लेकर कई ऑप्शन भी मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए मेन साइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- हल्के लुक में भारी स्टाइल ! माहेश्वरी सिल्क साड़ी डिजाइन
DRAVINAM कंपनी का अनस्टिच वूलन सलवार सूट फ्लिपकार्ट पर ₹3,700 रुपए बजाय 62% डिस्काउंट ऑफर के साथ ₹1,398 में खरीदा जा सकता है। इसे बेल-बेटी और थ्रेड वर्क पर बनाया गया है, पश्मीना फैब्रिक इसे और भी ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है। यह मरून, ग्रीन, बरगंडी और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध है। अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो दाम और भी कम हो सकते हैं, ज्यादा डिटेल के लिए फ्लिपकार्ट एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें- रेडनेस नहीं, सिर्फ कम्फर्ट! 2000रु में खरीदें बेबी सिल्वर कड़ा
ठंड से ज्यादा फैशन पसंद है तो फ्लोरल प्रिंट पर पश्मीना कुर्ता सेट को विकल्प बना सकते हैं। इसे स्टैंड कॉलर पर बनाया गया है, जो एलीगेंट लुक दे रहा है। आप इसे Thunder Wear के साथ घर, ऑफिस और यहां तक शादी-पार्टी में भी पहन सकती हैं। अमेजन पर ₹1,899 की कीमत वाला ये सलवार सूट 61% डिस्काउंट संग ₹750 में लिस्टेड है। आप सिंपल इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ रीक्रिएट कर खूबसूरत हसीना लगेंगी।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन- फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें