Independence Day Fashion: व्हाइट सूट की शान बढ़ाए तिरंगा दुपट्टा, 15 अगस्त पर पाएं परफेक्ट लुक

Published : Aug 05, 2025, 11:32 AM IST
tringa dupatta

सार

Independence Day Outfit Ideas: तिरंगा दुपट्टा से 15 अगस्त का व्हाइट सलवार-सूट लुक स्टाइलिश और देशभक्ति से भर जाएगा। बंधनी, बूटी प्रिंट, लहरिया, फ्लैग मोटिफ्स या सिंपल ऑरेंज-ग्रीन दुपट्टा आपके पारंपरिक आउटफिट को बिलकुल नया और फेस्टिव टच देगा।

Tiranga Dupatta Styles: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का दिन देशभक्ति और गर्व का प्रतीक होता है। इस दिन हर कोई खास दिखना चाहता है और पारंपरिक आउटफिट को भी थोड़ा थीम-बेस्ड ट्विस्ट देने की कोशिश करता है। अगर आपने इस 15 अगस्त पर व्हाइट सलवार-सूट पहनने की सोची है, तो उसके साथ एक स्टाइलिश दुपट्टा लुक को और भी खास बना सकता है। खासतौर पर जब दुपट्टा तिरंगे के रंगों से जुड़ा हो, तो वो आपके आउटफिट में एक देशभक्तिपूर्ण चार्म भर देता है। आइए बताते हैं कुछ खूबसूरत दुपट्टा डिजाइंस।

ट्राइकलर लहरिया दुपट्टा

लहरिया पैटर्न में तीन रंगों वाला दुपट्टा न सिर्फ यूनिक दिखेगा बल्कि थीम के अनुसार भी परफेक्ट रहेगा। इसे खुले बालों और पंजाबी जूती के साथ ट्राई करें। आप ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट से लहरिया दुपट्टा खरीद सकती हैं।

फ्लैग मोटिफ्स वाला कॉटन दुपट्टा

अगर आप सिंपल और कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं, तो इंडियन फ्लैग मोटिफ्स वाला हल्का कॉटन दुपट्टा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। ये लुक खासतौर पर गर्मी के मौसम में काफी आरामदायक रहेगा।

बंधनी तिरंगा दुपट्टा

ऑरेंज, व्हाइट और ग्रीन कलर में बंधनी दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगता है। व्हाइट सलवार सूट के साथ यह परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाता है। स्कूल या कॉलेज फंक्शन में आप इसे ओढ़ सकती हैं। स्टाइलिंग के लिए मिनिमल मेकअप करें और थ्रेड वर्क इयररिंग्स पहनें।

और पढ़ें: Ancient Skincare: 6 प्राचीन ब्यूटी सीक्रेट्स जो आज भी उतने ही असरदार हैं

बूटी प्रिंट तिरंगा दुपट्टा

सिल्क फैब्रिक में बना बूटी प्रिंट तिरंगा दुपट्टा भी व्हाइट सूट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। ऑरेंज, ग्रीन और व्हाइट कलर वाले इस दुपट्टे पर गोल्डन जरी वर्क होता है। इस तरह के दुपट्टे आपको 500 रुपये के अंदर आसानी से मिल सकते हैं।

ग्रीन दुपट्टा विद थ्रेड वर्क

अगर आप तिरंगा दुपट्टा नहीं पहनना चाहती हैं, तो व्हाइट सूट के साथ थ्रेड वर्क वाला ग्रीन दुपट्टा भी अच्छा ऑप्शन है। इसे ऑरेंज इयररिंग्स, हेयरबैंड या हैंडबैंड के साथ पहनें और परफेक्ट तिरंगा लुक पाएं।

ऑरेंज दुपट्टा

व्हाइट सूट के साथ प्लेन ऑरेंज दुपट्टा भी बेहद अच्छा लगता है। सलवार को ग्रीन रखें, जिससे पूरा तिरंगा लुक तैयार हो जाए। ऐसा सिंपल ऑरेंज दुपट्टा 250 रुपये में मिल सकता है। इस स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेडिशन और थीम दोनों को साथ लेकर चलें और सबसे खास दिखें।

इसे भी पढ़ें: Cham cham Recipe: रक्षाबंधन में बनाएं बिना घी की मिठाई, हेल्दी के साथ टेस्टी भी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Trendy Winter Shrug Designs: गर्मी भी… स्टाइल भी, सर्दियों में धूम मचा रहे हैं ये 5 मॉडर्न श्रग डिजाइन
Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज