Indore Cheapest Footwear Market: इंदौर के 5 लोकल मार्केट हैं शॉपिंग हब, सैंडल-फुटवियर ₹50 से शुरू

Published : Oct 08, 2025, 06:11 PM IST
सस्ते फुटवियर मार्केट्स

सार

Trendy cheap footwear Indore markets: इस करवा चौथ या फेस्टिव सीजन में अगर आप चाहती हैं कि कम खर्च में भी लुक बने स्टाइलिश, तो इंदौर के ये फुटवियर मार्केट्स जरूर विजिट करें। यहां हर कदम पर स्टाइल विद सेविंग्स आपका इंतजार कर रही है

इंदौर सिर्फ अपनी पोहा-जलेबी और रात की रौनक के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यह मिडिल भारत का फैशन और फुटवियर हब भी है। अगर आप चाहते हैं कि आपके पास हर ड्रेस के साथ मैच करने वाले ट्रेंडी फुटवियर हों, लेकिन बजट में तो इंदौर के ये लोकल मार्केट्स आपके लिए शॉपिंग पैराडाइज से कम नहीं! यहां ₹50 से शुरू होने वाले सैंडल, स्लिपर्स, और पार्टी-वियर फुटवियर मिल जाते हैं वो भी ट्रेंडी डिजाइनों में। यहां जानें उन बेस्ट मार्केट्स के बारे में, जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं।

सराफा मार्केट फुटवियर का छुपा खजाना

सराफा मार्केट दिन में ज्वेलरी हब और रात में फूड स्ट्रीट बन जाती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यहां कुछ गालियों में थोक और रिटेल फुटवियर की शॉप्स भी हैं। यहां आपको ₹80 से ₹300 तक के शानदार फ्लैट्स, बेल्लीज और कलरफुल स्लिपर्स मिल जाएंगे। कई दुकानों में 3 सैंडल ₹250 जैसी डील्स में भी मिल जाती हैं।

और पढ़ें -  5+ ब्लाउज डिजाइंस बनवाएं, करवाचौथ पर हर साड़ी संग होंगे मैच

फैशन का हॉटस्पॉट राजवाड़ा मार्केट

राजवाड़ा, इंदौर का दिल है और यहां फुटवियर की इतनी वैरायटी मिलती है कि आपको किसी मॉल की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां लोकल मेकर्स और जयपुर/दिल्ली से आए ट्रेंडी फुटवियर स्टॉल्स लगे रहते हैं। आप यहां से एंब्रायडरी जूतियां, ग्लिटरी हील्स, ब्लॉक सैंडल और पार्टी वियर वेजेब 200 की रेंज में ले सकती हैं। यहां दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे के बीच दुकानदार मोलभाव में सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल रहते हैं।

खजराना मार्केट में मिलेगा सस्ती रेंज में ब्रांड जैसा स्टाइल

खजराना मार्केट महिलाओं के लिए एक हिडन जेम है। यहां लोकल कारीगर ट्रेंडी डिजाइन कॉपी कर सस्ते दामों में फुटवियर तैयार करते हैं। अगर आप Ajio, H&M या Bata स्टाइल फुटवियर चाहते हैं लेकिन बजट में, तो यही जगह है। यहां आपको एक से एक बेस्ट आइटम मिल जाएंगे। 

और पढ़ें - पाकिस्तानी मिनिमल मेहंदी डिजाइंस, इस करवाचौथ सादगी में झलकेगी रॉयल्टी

कॉलेज गर्ल्स का फेवरेट मालवा मिल मार्केट

अगर आप स्टाइल और बजट का परफेक्ट कॉम्बो ढूंढ रही हैं, तो मालवा मिल मार्केट जाएं। यहां 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में इतने क्यूट और ट्रेंडी सैंडल मिलेंगे कि आपको हर ड्रेस के साथ नया जोड़ा चाहिए होगा। दो-तीन दुकानों में प्राइस कंपेयर करें और यकीन मानिए, ₹50 में भी बढ़िया डील मिल जाएगी।

सीतलामाता बाजार से खरीदें थोक में सस्ते फुटवियर

अगर आप बल्क में खरीदारी करना चाहते हैं (जैसे resale या gifting के लिए), तो सीतलामाता बाजार बेस्ट रहेगा। यहां थोक दामों में फुटवियर की भारी रेंज है। स्लिपर्स सिर्फ ₹40 से, चप्पल ₹50 से, लेडीज सैंडल ₹70 से और पार्टी-वियर फुटवियर ₹120 की शुरुआती रेंज में मिलता शुरू हो जाती हैं। ज्यादा मात्रा में लेने पर 10–15% तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान