Blouse Designs For Karwa Chauth 2025: करवाचौथ के लिए लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस, आपकी पर्सनालिटी और फीलिंग्स का हिस्सा है। चाहे आप ट्रेडिशनल पसंद करें या मॉडर्न, इन ब्लाउज डिजीइंस में हर स्टाइल के लिए कुछ खास है। 

करवाचौथ का त्योहार हर महिला के लिए सिर्फ व्रत और पूजा का दिन नहीं, बल्कि ग्लैमरस ट्रेडिशन का फेस्टिवल भी है। इस दिन साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लाउज लुक को पूरा करता है क्योंकि सही ब्लाउज डिजाइन से ही आउटफिट में रॉयल टच आता है। अगर आप सोच रही हैं कि इस बार करवाचौथ पर कौन-सा ब्लाउज डिजाइन बनवाएं जो हर साड़ी चाहे वो बनारसी हो, सिल्क, जॉर्जेट या नेट के साथ स्टाइलिश लगे, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम बता रहे हैं 5+ ऐसे ब्लाउज डिजाइंस, जो हर उम्र की महिलाओं पर शानदार दिखेंगे और करवाचौथ शाम को स्पेशल बना देंगे। 

मिरर वर्क ब्लाउज से पाएं ट्रेडिशनल चमक

अगर आप करवाचौथ की रात चांद जैसी ग्लोइंग दिखना चाहती हैं, तो मिरर वर्क ब्लाउज बनवाना बेस्ट रहेगा। छोटे-छोटे शीशे वाले हैंड एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज खासतौर पर राजस्थानी और गुजराती साड़ियों पर बहुत सुंदर लगते हैं। लाल, पिंक या मैरून साड़ी के साथ सिल्वर मिरर ब्लाउज पहनें। साथ ही ज्वेलरी मिनिमल रखें ताकि ब्लाउज फोकस में रहे।

और पढ़ें - पांव में रंग पिया के संग, करवा चौथ पर 10 आलता डिजाइन से पूरा करें सोलह श्रृंगार

डीप बैक विद डोरी ब्लाउज डिजाइन 

करवाचौथ के दिन अगर आप थोड़ी एलीगेंट और फेमिनिन स्टाइल दिखाना चाहती हैं, तो डीप बैक ब्लाउज में डोरी या टसल्स वाला डिजाइन परफेक्ट रहेगा। ये डिजाइन सिल्क या साटन साड़ियों पर बेहद खूबसूरत लगता है। इसमें आप गोल या वी-शेप बैक बनवाएं। डोरी के एंड पर छोटे घुंघरू या बिड्स लगवाएं ताकि चलते वक्त हल्की झंकार लुक को चार्म दे।

जरदोजी और गोटा पट्टी ब्लाउज से पाएं रॉयल लुक

अगर आपकी साड़ी बनारसी, पटोला या कांचीवरम है, तो उसके साथ भारी जरदोजी या गोटा पट्टी वाला ब्लाउज इस करवाचौथ पर आपको देगा रॉयल महारानी लुक। यह डिजाइन खासतौर पर तब अच्छा लगता है जब आप पूजा या सास-ससुर के साथ पारंपरिक लुक अपनाना चाहती हैं। फ्रंट पर हाई नेक और स्लीव्स पर गोटा बॉर्डर लगवाएं। इसे हेयर बन के साथ गजरा और कुंदन ज्वेलरी संग पहनें।

और पढ़ें - मॉम की बांधनी साड़ी से बनवाएं 4 डिजाइनर लहंगे, सस्ते में हों दिवाली रेडी

स्लीवलेस मॉडर्न और सिंपल ब्लाउज

जो महिलाएं सॉफ्ट फैब्रिक और मिनिमल डिजाइन पसंद करती हैं, उनके लिए स्लीवलेस या स्लीव-कट पन्ना ग्रीन ब्लाउज करवाचौथ के लिए शानदार चॉइस है। ये लुक ऑफ-रेड या क्रीम साड़ी के साथ बहुत फ्रेश और स्टाइलिश लगता है। इसमें आप नेकलाइन को राउंड या बोट शेप में रखें। नेक पर हल्का गोल्डन पिपिंग लगवाकर रिच टच दें।

ग्लैमरस नेट और सीक्विन ब्लाउज डिजाइन

अगर आप करवाचौथ की शाम पर पार्टी या कपल डिनर प्लान कर रही हैं, तो नेट ब्लाउज में सीक्विन या शिमरी वर्क हो, एकदम परफेक्ट है। यह डिजाइन रेड, वाइन या मरून साड़ी पर बहुत ग्लो करता है। बैक पर ट्रांसपेरेंट नेट रखें और फ्रंट पर हल्का सीक्विन पैटर्न चुनें। आप हेयर ओपन रखकर स्मोकी आई मेकअप करें।

बनारसी फैब्रिक ब्लाउज टाइमलेस डिजाइंस

पुरानी साड़ी के ब्लाउज फैब्रिक को रीयूज करके नया बनारसी ब्लाउज बनवाना आजकल बहुत ट्रेंड में है। ये न सिर्फ सस्टेनेबल फैशन है बल्कि इसमें पारंपरिक भावनाओं की खुशबू भी होती है। इसमें गोल्डन थ्रेड बॉर्डर या जरदोजी स्लीव्स दें। इसे ऑक्सीडाइज्ड या कुंदन ज्वेलरी के साथ पेयर करें।करवाचौथ पर ब्लाउज का कलर कॉन्ट्रास्ट बहुत मायने रखता है। लाल साड़ी के साथ गोल्ड या ग्रीन ब्लाउज, क्रीम साड़ी के साथ महरून या नेवी ब्लाउज, वाइन साड़ी के साथ सिल्वर या पिंक टोन ब्लाउज। ऐसे कंट्रास्ट से साड़ी और ब्लाउज दोनों फोटो-परफेक्ट लुक देंगे।