Bandhej lehenga Bandhani designs: अगर आपकी मॉम की ट्रेडिशनल बांधनी साड़ी अब पहनने लायक नहीं रह गई है, तो उसे बेकार न जाने दें। इस दिवाली उसे री-डिजाइन करवाकर बनवाएं एक शानदार लहंगा, जो हर किसी की नजरों में बस जाए।

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही सबसे बड़ा सवाल यही होता है क्या पहनें जो नया भी लगे और बजट में भी हो? अगर आप भी इस दिवाली कुछ यूनिक और इमोशल पहनना चाहती हैं, तो मां की पुरानी बांधनी साड़ी से बना ट्रेडिशनल लहंगा इससे बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता। हाल ही में अंशुला कपूर ने भी अपने Gor Dhana फेस्टिवल में एक बेहद खूबसूरत पर्पल बंधनी लहंगा पहना था। इस ट्रेडिशनल लहंगे में अंशुला बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं। इस तरह का लहंगा न सिर्फ एक खूबसूरत आउटफिट बनेगा, बल्कि इसमें जुड़ी होगी मां की खुशबू, उनकी यादें और इमोशनल टच। अगर आपकी मां के पास भी राजस्थान और गुजरात की सदियों पुरानी टाई-डाई आर्ट वाली बांधनी साड़ी है तो आप भी एक नया फैंसी लहंगा बनवा सकती हैं।

पैचवर्क बांधनी लहंगा विद मिरर बॉर्डर

अगर आपकी साड़ी के कुछ हिस्से फीके पड़ गए हैं, तो चिंता मत कीजिए। उन्हें पैचवर्क स्टाइल में अलग-अलग हिस्सों से जोड़कर नया लुक दिया जा सकता है। किनारों पर गोटा पट्टी या मिरर वर्क की बॉर्डर लगाएं। इससे लहंगा में फेस्टिव ब्राइटनेस आ जाती है। ऊपर सिंपल सिल्क या कॉटन क्रॉप टॉप पहनें और डुपट्टा शिफॉन का रखें। हल्के रंगों वाली बांधनी के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है और दिवाली पार्टियों के लिए बेहद कॉम्फर्टेबल भी है।

और पढ़ें - पन्ना स्टोन स्टड इयररिंग डिजाइन, ₹500 में लग्जरी बनाएं करवाचौथ लुक

गोल्ड जरी टच फ्लेयर्ड बांधनी लहंगा

अगर साड़ी में गोल्ड जरी का काम है, तो उसे काटकर फ्लेयरड स्कर्ट की तरह सिलवाएं। जरी बॉर्डर को हेमलाइन पर लगाएं ताकि घूमने पर लहंगा रॉयल दिखे। इस डिजाइन के साथ आप ब्रोकेड या कुंदन ब्लाउज पहनें। करवाचौथ या दिवाली पूजा दोनों मौकों के लिए यह परफेक्ट लगेगा। आप इसे गोल झुमके और हाई बन हेयरस्टाइल से साथ वियर कर सकती हैं। 

मॉडर्न फ्यूजन बांधनी लहंगा विद जैकेट ब्लाउज

अगर आप मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो लहंगे के साथ लॉन्ग जैकेट ब्लाउज ट्राय करें। साड़ी के पल्लू हिस्से को जैकेट की तरह कट करवाएं और सामने ओपन स्टाइल रखें। इसमें बेल्ट जोड़ने से फ्यूजन लुक और भी क्लासी बन जाता है। ये डिजाइन पारंपरिक भी और मॉडर्न भी, इसीलिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का फेवरेट बन चुका है।

और पढ़ें - पुराने ब्राइडल लहंगे को दें न्यू ट्विस्ट, करवाचौथ पर ट्राय करें 5 स्टाइलिंग हैक

डुअल-कलर बांधनी लहंगा विद कुंदन बॉर्डर

अगर आपकी साड़ी दो रंगों जैसे लाल और पीला या हरा और गुलाबी में है, तो उस कॉन्ट्रास्ट को लहंगे में बनाए रखें। कुंदन बॉर्डर और गोल्ड सीक्विन्स से इसे और फेस्टिव टच दें। इसके साथ पर्ल चोकर और ट्रेडिशनल झुमके पहनें, लुक एकदम दिवाली क्वीन जैसा लगेगा। इस डिजाइन में आप मां की साड़ी का पल्लू दुपट्टे की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।