पाकिस्तानी मिनिमल मेहंदी डिजाइंस, इस करवाचौथ सादगी में झलकेगी रॉयल्टी

Published : Oct 08, 2025, 04:37 PM IST
पाकिस्तानी मिनिमल मेहंदी डिजाइंस

सार

Pakistani Mehndi Designs: पाकिस्तानी मिनिमल मेहंदी डिजाइंस आपके लुक को और भी सटल, रोमांटिक और रॉयल बना सकती हैं। थोड़ा-सा ग्लिटर, थोड़ी सी डिटेलिंग और आपका करवा चौथ लुक होगा एकदम परफेक्ट।

करवाचौथ के इस खास दिन पर महिलाएं सजती-संवरती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और पूरे दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। अगर आप भी इस साल कुछ क्लासी, यूनिक और मॉडर्न-टच वाला मेहंदी पैटर्न चाहती हैं, तो पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं खासकर मिनिमल एस्थेटिक स्टाइल वाली मेहंदी। पाकिस्तानी मेहंदी का स्टाइल इंडियन और अरेबिक डिजाइन का परफेक्ट ब्लेंड है। इसमें फाइन लाइन्स, मेटैलिक डिटेलिंग, सिमेट्रिकल पैटर्न और खाली स्पेस का शानदार बैलेंस होता है। यहां देखें 2025 के लिए मिनिमल एस्थेटिक मेहंदी डिजाइन्स ट्रेंड।

फिंगर टिप फ्लोरल मिनिमल मेहंदी डिजाइन

अगर आप वर्किंग हैं या लाइट मेहंदी चाहती हैं, तो ये स्टाइल बेस्ट है। सिर्फ फिंगर्स पर फ्लोरल पैटर्न बनाएं, बीच की हथेली को खाली छोड़ दें। इससे आपकी मेहंदी क्लासी और सिंपल दोनों लगेगी। इसमें पतली बेलें और छोटे पत्तों वाला पैटर्न सबसे पॉपुलर है।

और पढ़ें - 5+ ब्लाउज डिजाइंस बनवाएं, करवाचौथ पर हर साड़ी संग होंगे मैच

हाफ हाथ मेहंदी विथ लीफ बेल डिजाइन

पाकिस्तानी मेहंदी में अक्सर हाफ-हैंड डिजाइन पसंद किया जाता है थेली के एक साइड से लेकर कलाई तक पतली बेल जाती है। लीफ-बेल (पत्तियों वाली बेल) से बनी ये मेहंदी बेहद एलीगेंट लगती है और हर स्किन टोन पर खूबसूरती से उभरती है।

डुअल-टोन पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

2025 में डुअल-टोन मेहंदी यानी लाइट और डार्क शेड्स के साथ खेलने का ट्रेंड जोंरों पर है। आप मेहंदी में डिटेलिंग के लिए डार्क स्ट्रोक्स और आउटलाइन के लिए लाइट हिना शेड्स यूज करें। ये हाथों को डाइमेंशन देता है और फोटोज में बेहद रॉयल दिखता है। 

मॉडर्न ब्रेसलेट-स्टाइल मेहंदी

करवा चौथ के ब्राइडल और सॉफ्ट फैशन दोनों लुक के लिए ये डिजाइन हिट है। कलाई पर ज्वेलरी-इंस्पायर्ड पैटर्न बनाया जाता है, जैसे ब्रेसलेट या कफ बैंड। इसे आप रिंग-स्टाइल मेहंदी के साथ जोड़ सकती हैं ताकि पूरा हाथ मॉडर्न मीट्स ट्रेडिशनल फील दे।

और पढ़ें - मॉम की बांधनी साड़ी से बनवाएं 4 डिजाइनर लहंगे, सस्ते में हों दिवाली रेडी

जाल एंड लेस पैटर्न मेहंदी

अगर आप कुछ राजस्थानी और पाकिस्तानी फ्यूजन चाहती हैं, तो जाल-पैटर्न आजमाएं। इसमें मेहंदी से जाली जैसी पतली लाइन्स बनाई जाती हैं जो ब्राइडल लुक को ग्रेसफुल बनाती हैं। 2025 में लेस-मोटिफ पैटर्न सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

मिनिमल बैक हैंड मेहंदी

बैक हैंड के लिए छोटा-सा बेल या मंडला डिजाइन काफी है। फिंगर्स के बीच स्लिम वर्क रखें और नेल्स के साथ गोल्ड एक्सेंट्स ऐड करें। यह डिजाइन इंडो-पाक मॉडर्न ब्राइड्स के बीच फेवरेट बन चुका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान