सर्दियों में साड़ी से सूट तक में खूब जमेंगे Cardigans, खरीदें 65% तक के डिस्काउंट में

Published : Oct 08, 2025, 01:10 PM IST
 Cardigans

सार

Cardigans on offer: सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए फैन्सी कार्डिगन डिजाइन अपनाएं। राउंड नेक, क्रॉप्ड स्वेटर और कॉटन-वूलन कार्डिगन ऑनलाइन 65% तक ऑफर में उपलब्ध हैं। जानिए कौन सा कार्डिगन कॉलेज, ऑफिस या डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

Fancy Cardigans Design: सर्दियों के लिए आपको अपनी अलमारी अब सजानी शुरू कर देनी चाहिए। ठंड के सीजन में फैशनेबल दिखना है, तो कार्डिगन के फैंसी डिजाइन अपने पास जरूर रखें। ऑनलाइन वेबसाइट में 65% से ज्यादा तक के ऑफर मिल रहे हैं, जिसका आप फायदा उठा सकती हैं। कार्डियगन में प्लेन से लेकल फ्लोरल वर्क एंब्रॉयडरी तक के डिजाइन मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं कुछ फैंसी डिजाइंस के बारे में।

Women’s Woolen Round Neck Button Cardigan

फैशनेबल दिखने के लिए आप वूलन से बना राउंड नेक कार्डिगन अमेजन से खरीद सकती हैं। 64% ऑफ के बाद यह कार्डिगन आपको 899 रु में मिल जाएगा। इस कार्डिगन में एक नहीं बल्कि 5 रंग हरा, हल्का हरा, लाल, काला और बेज कलर मिल जाएगा। साथ ही डबल एक्सेल तक के साइज उपलब्ध हैं। इस कार्डिगन के फ्रंट में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। कैजुअल, ऑफिस और डेली विंटर वेयर के लिए ऐसे कार्डिगन परफेक्ट हैं। ऑफर जाने के लिए क्लिक करें।

Women Cable Knit Cotton Cardigan

कॉटन वूलन से बना मशीन वास कार्डिगन मिंत्रा में 65% ऑफ के बाद 874 रुपये में मिल रहा है। राउंड नेक लॉन्ग स्लीव वाले कार्डिगन में स्मॉल से लेकर डबल एक्सेल साइज मिल जाएंगे। आप इन्हें साड़ी, सूट या फिर जींस के साथ वेयर कर सकती हैं। ऐसे कार्डिगन डेली वियर में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।

और पढ़ें: क्लासी मरून सूट में लगेंगी रूप की रानी, करवा चौथ में पहनें 7 डिजाइन

Trendy Cherry Cropped Cardigan Sweater

कॉलेज में ड्रेस के साथ पहनने के लिए कार्डिगन ढूढ़ रही हैं, तो आप मीशो से ट्रेंडी चेरी क्रॉप्ड कार्डिगन स्वेटर खरीद सकती हैं। ऐसे कार्डिगन ड्रेस के साथ ही जींस पर भी खूब जंचते हैं। ऊन से बने कार्डिगन की लॉन्ग स्लीव है और इसका बुना हुआ डिजाइन बेहद खूबसूरत दिखता है। यह आपको रेड और क्रीम कलर में 1000 रु के अंदर मिल जाएगा। ऑफर जानने के लिए क्लिक करे।

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइड से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

और पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने येलो साड़ी में बिखेरी खूबसूरती, डीप नेक ब्लाउज में दिखा गॉर्जियस लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: ब्लाउज के स्टाइलिश लटकन, जो सादा डिजाइंस में चार-चांद लगा गए
गोल्डन साड़ी से बनारसी तक, नए साल में पहनें Rupali Ganguly सी 6 साड़ी