Ankita Lokhande Saree Designs: सीरियल और फिल्मों में जलवा बिखेर चुकीं अंकिता लोखंडे फैशन क्वीन हैं। हाल ही में येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी में वो गजब की खूबसूरत लगीं। करवा चौथ या दिवाली पर आप उनके येलो साड़ी और डीप नेक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।
Yellow Floral Print Saree: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हर घर में संस्कारी बहू का खिताब पाने वाली यह अदाकारा रियल लाइफ में ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न वुमन के रूप में भी जानी जाती हैं। कभी एथनिक वियर में तो कभी वेस्टर्न आउटफिट में, अंकिता अपना परफेक्ट फिगर बखूबी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने येलो साड़ी में अपनी खूबसूरती बिखेरते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैंस खुश हो गए। अगर आप भी करवा चौथ या दिवाली के लिए खूबसूरत साड़ी डिजाइन की तलाश में हैं, तो अंकिता का ये लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन साबित हो सकता है। तो चलिए, देखते हैं अंकिता लोखंडे के ये ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स।

येलो साड़ी का जादू
अंकिता लोखंडे ने येलो ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल किया है। साड़ी पर पिंक फ्लोरल डिजाइंस बनाए गए हैं। लीफ के लिए ग्रीन रंग का यूज किया गया है। बॉर्डर पर कटआउट डिटेलिंग दी गई है और बॉटम पर एक लाइन से फ्लोरल डिजाइंस बनाए गए हैं। अदाकारा की इस साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर खासकर करवा चौथ या फिर दिवाली पर रिक्रिएट कर सकती हैं। अगर इस पैटर्न की साड़ी खरीदने के लिए अगर आप मार्केट में नहीं भटकना चाहती हैं, तो ऑनलाइन मिंत्रा या फिर फ्लिपकार्ट पर सर्च कर सकती हैं।
डीप नेक ब्लाउज में अंकिता
अंकिता ने येलो साड़ी को डीप नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। मैचिंग ब्लाउज का नेकलाइन स्वीटहार्ट रखा गया है। स्लीव्स को हाफ रखा गया है। अदाकारा अपने क्लीवेज को साड़ी में अच्छी तरह फ्लॉन्ट कर रही हैं। अगर आप डीप नेक ब्लाउज नहीं पसंद करती हैं, तो इस तरह की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज चुनकर ग्लैम जोड़ सकती हैं।
और पढ़ें: ट्रेंड और ट्रेडिशन का परफेक्ट मिक्स, करवा चौथ पर डोरी ब्लाउज से जीतें सजन का दिल
पोनीटेल और पर्ल चोकर को स्टाइल में किया शामिल
साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने मिनिमल मेकअप लुक अपनाया है और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई है, जो उनके ट्रेडिशनल अंदाज को खूबसूरती से उभारती है। बालों को उन्होंने सिम्पल पोनीटेल स्टाइल में बांधा है। गले में पर्ल चोकर नेकलेस और कानों में स्टड इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं, हाथों में पहनी हुई रेड बैंगल्स उनकी येलो साड़ी के साथ परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: पांव में रंग पिया के संग, करवा चौथ पर 10 आलता डिजाइन से पूरा करें सोलह श्रृंगार
