Backless Dori Blouse Designs: लहंगा और साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए बैकलेस ब्लाउज से बढ़िया कुछ नहीं है। यहां देखें 2025 के ट्रेंडी डोरी ब्लाउज डिजाइन, जो करवा चौथ लुक निखार देंगे।
Dori Blouse Design: करवा चौथ पर हर औरत की चाह होती है कि पतिदेव उन्हें एक टक निहारते रह जाएं। आप भी पिया के लिए खास लुक चाहती हैं तो इस बार साड़ी-लहंगा के साथ रोमांटिक लुक देने वाले बैकलेस डोरी ब्लाउज कैरी करें। ये स्टाइल को निखारने के साथ मौके की नजाकत भी चार चांद लगाएंगे।
डीप नेक डोरी ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज सोबर साड़ी और लहंगा को बोल्ड लुक देने का काम करता है। चमक-धमक से ऊब चुकी हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। यहां सेम पैटर्न पर दो तरह के बैकलेस डोरी ब्लाउज दिखाएं गए हैं, जिन्हें सिंगल डोरी के साथ स्टिच किया गया है। ब्लाउज में वर्क किया गया है तो सेसी लुक के लिए बैक को ओपन रखते हुए पीछे ऐसी डोरी लगवा सकती हैं। पहली फोटो में ब्लाउज बैक डिजाइन Deep U Neck है, जबकि दूसरी तस्वीर में इसे V Neckline पर बनाया गया है।
स्टाइलिंग टिप- ब्लाउज में डोरी बिल्कुल सिंपल है, आप चाहे तो हैवी लुक के लिए टेलर भैया से लटकन लगवाएं।
डोरी ब्लाउज बैक डिजाइन

बैकलेस पहनने में अजीब लगता है, तब भी टेंशन लेने की बात नहीं है। आप इस तरह की मल्टीकलर डोरी स्टाइल बैकलेस ब्लाउज चुन सकती हैं। यहां पर डोरी को क्रिस क्रॉस फॉर्म में रखा गया है, जो साड़ी को मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देगा। यहां बैक ओपन रखने की बजाय बैकवर्ड वी नेक और बॉर्डर के साथ है, जो ब्लाउज बैलेंस कर रही है। ऐसे ब्लाउज हैवी साड़ी और लहंगा के साथ खिलते हैं।
स्टाइलिंग टिप- यहां पर ब्लाउज को डोरी लुक में रखते हुए बैक में भी डिजाइन दी गई है, इसलिए हैवी बॉर्डर साड़ी के साथ इस टीमअप न करें। ये ब्लाउज को न्यूट्रल कर देगा। इसे आप बनारसी, सिल्क या सोबर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सिलवाएं।
स्टाइलिश डोरी ब्लाउज डिजाइन

करवा चौथ पर लहंगा पहन रही हैं तो बैकलेस को थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट देते हुए ये ब्लाउज कैरी करें। यहां राउंड बैक ओपनिंग के साथ डबल डोरी दी गई है। जहां एक नेकलाइन पर और दूसरे कमर के पास है। यहां पर बैक से ज्यादा फोकस वेस्ट पर होता है। आप भी जीरो फिगर रखती हैं तो इसे ट्राई करें।
स्टाइलिंग टिप- बनारसी, सिल्क लहंगा से साथ बेस्ट च्वाइस।
ये भी पढ़ें-पार्टनर की नजर में होंगी बस आप, बनवाएं 9 बैकलेस डोरी ब्लाउज डिजाइंस
ओपन बैक डोरी ब्लाउज
अगर आप बैक डिजाइन के साथ डोरी चाहती हैं तो इसे चुनें। यहां पर ब्लाउज के बीच में गोल कट पैटर्न को ऊपर-नीचे दो डोरियों से जोड़ा गया है। ये बैकलेस होने के बाद भी साड़ी-लहंगा को रॉयल टच देगी।
स्टाइलिंग टिप्स- नेट और जॉर्जेट साड़ी के साथ परफेक्ट ऑप्शन।
कंटेम्पररी बैक ब्लाउज की डिजाइन
इस तरह के ब्लाउज लहंगा के साथ ज्यादा खिलते हैं। यहां पर मॉडर्न डीप बैक के साथ पतली सी डोरी टाई और टसल डिटेलिंग है। मिनिमल+ मॉडर्न टच के लिए चुना जा सकता है। यंग वुमन इसे विकल्प बना सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप- प्रिंटेड और प्लेन लहंगे के साथ ऐसे ब्लाउज ज्यादा अच्छे लगते है।
ये भी पढ़ें- मैचिंग नहीं स्टाइल है नया मंत्र, साड़ी के लिए सैंडल खरीदते वक्त अपनाएं 4 ट्रेंडी टिप्स
