मिर्च का पौधा: घर में लगाना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु

Published : Oct 10, 2024, 11:30 AM IST
Inauspicious plants to grow at home

सार

मिर्च का पौधा घर में लगाना आम है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह नकारात्मक ऊर्जा और कलह को आकर्षित कर सकता है। जानें, घर में मिर्च का पौधा लगाने के वास्तु प्रभाव और बचाव के उपाय।

आजकल बहुत से लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है, गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने घर के आंगन, क्यारी, बालकनी और छत में ऐसे तमाम तरह के फल, सब्जी और फूलों को पेड़ लगाते है। बहुत से लोग अपने किचन गार्डन में मिर्च का पौधा भी लगाकर रखते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर पौधा घर के लिए शुभ या अशुभ प्रभाव डाल सकता है और यह उस पौधे की ऊर्जा और उसके स्थान पर निर्भर करता है। किचन गार्डन से ही मिर्च  की पूर्ति हो जाए, इसके लिए अधिकतर लोग घरों में मिर्ची का एक-दो पौधा तो जरूर रखते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि मिर्च का पौधा घर में लगाने से क्या होता है। वास्तु के अनुसार घर में मिर्च का पौधा लगाने के क्या प्रभाव होते हैं? इसके बारे में हमने अपने एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से पुछा है, चलिए इस लेख में आज जानते हैं।

मिर्च का पौधा लगाना वास्तु के अनुसार अशुभ क्यों माना जाता है? 

नकारात्मक ऊर्जा:

 माना जाता है कि मिर्च का पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है। इसका तीखापन और तेज घर के वातावरण में कलह और अशांति का संकेत दे सकता है।

विवाद और कलह:

 कुछ वास्तु मान्यताओं के अनुसार, मिर्च का पौधा घर के सदस्यों के बीच विवाद, कलह और तनाव को बढ़ा सकता है, जिससे घर का माहौल बिगड़ सकता है। घर में हर वक्त कलह और लड़ाई झगड़े का माहौल होता है।

धन, समृद्धि और तरक्की में बाधा: 

मिर्च के पौधे को घर के अंदर रखने से घर में धन और समृद्धि के प्रवाह में रुकावट आने का संकेत दिया जाता है। इसे आर्थिक स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: घर में लगाई है इनमें से कोई भी तस्वीर, करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना

मिर्च का पौधा घर के अंदर है, तो नकारात्मक प्रभाव से बचने के वास्तु उपाय:

इस जगह पर भूल कर भी न लगाएं मिर्च का पौधा: 

यदि मिर्च का पौधा घर में है, तो इसे घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें। यह दिशाएँ घर की सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती हैं। मिर्च के पौधे को घर के बाहर, बगीचे या बालकनी में रखना बेहतर होता है। इसे आप घर से थोड़ी दूर पर ही लगाएं, ताकि इसका नकारात्मक प्रभाव आपके घर पर न पड़े।

तुलसी का पौधा रखें: 

घर के अंदर मिर्च का पौधा हो तो साथ ही तुलसी का पौधा भी रखें। तुलसी का पौधा घर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता है और मिर्च के पौधे से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को कम करती है।

घर की सफाई: 

नियमित रूप से घर की सफाई करें और घर को हमेशा स्वच्छ रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह कम हो सकता है। घर के मुख्य द्वार और खिड़कियों पर ध्यान दें, जिससे ऊर्जा का संतुलन बना रहे। बता दें कि मिर्च के पौधे को घर के सामने या अंदर में न रखें, यह घर में प्रवेश करने वाले सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करता है।

नमक का उपयोग: 

मिर्च के पौधे के पास एक कटोरी में समुद्री नमक रखें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोखने में सक्षम होता है और घर के वातावरण को शुद्ध रखता है। समय-समय पर नमक को बदलते रहें।

वास्तु विशेषज्ञ से परामर्श: 

यदि आपको लगता है कि मिर्च का पौधा वास्तु दोष उत्पन्न कर रहा है, तो किसी वास्तु विशेषज्ञ से परामर्श करें और उनके द्वारा बताए गए उपायों को अपनाएं। इससे भी इसके नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है।

सूर्य देवता की पूजा: 

घर के अंदर मिर्च का पौधा रखने पर नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए सूर्य देवता की नियमित जल देकर पूजा करें। सुबह के समय सूर्य को जल अर्पित करना घर सकारात्मकता और समृद्धि लाता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज ने बताया मोर पंख से जुड़े वास्तु नियम, घर में रखना शुभ या अशुभ?

PREV

Recommended Stories

गलत शेड से होंठ दिखेंगे ज्यादा पॉप! जानें लिक्विड लिपिस्टिक के 6 बेसिक ट्रिक
नए साल के डेट पर बनेगी शादी की बात, चुनें पलक तिवारी सी ड्रेसज