ईशा अंबानी और उनकी बेटी आदिया ने पिंक ड्रेस में ट्विनिंग करके सबका दिल जीत लिया! NMACC आर्ट कैफे लॉन्च पर दोनों मां-बेटी ने डॉल्से एंड गब्बाना की ड्रेस पहनी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
लाइफस्टाइल डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्री की डायरेक्टर ईशा अंबानी न सिर्फ अपने बिजनेस सेंस बल्कि अपने स्टाइलिश लुक से भी जानी जाती हैं और हमेशा एलिगेंट और फैशनेबल ड्रेसेस चुनती हैं। जिनकी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट्स हो या वेस्टर्न आउटफिट हर ड्रेस को ईशा बखूबी कैरी करती हैं। हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के आर्ट कैफे लॉन्च इवेंट में ईशा अंबानी ने खूब लाइमलाइट लूटी और अपनी बेटी के साथ ट्यूनिंग करती नजर आईं। दोनों मां बेटी ने पिंक कलर की मिडी ड्रेस कैरी की और शानदार पोज दिए। तो अगर आप भी अपनी छोटी बेटी के साथ ट्यूनिंग करना चाहती हैं, तो ईशा और आदिया शक्ति की तरह ट्यूनिंग कर सकते हैं।
मां बेटी के मैचिंग आउटफिट पहनने का ट्रेंड काफी समय से है, लेकिन ईशा अंबानी ने अपनी बेटी के साथ ट्यूनिंग करके इसे एक नया फैशन स्टेटमेंट बनाया। ईशा और आदिया ने इंटरनेशनल ब्रांड डोल्से और गब्बाना का ड्रेस कैरी की, जिसे सेलिब्रिटी स्टाइलिश अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया। आदिया शक्ति की ड्रेस को क्यूट लुक देने के लिए इसमें एक पिंक कलर का बो लगा हुआ है, जबकि ईशा अंबानी का ड्रेस स्ट्रेट कट और शॉर्ट है। इसमें थोड़ी लूज स्लीव्स दी हुई है जो स्टाइल के साथ ही कंफर्ट भी ऐड कर रही है। अपने लुक को पूरा करते हुए ईशा अंबानी ने स्टेटमेंट इयररिंग्स, एक स्टेटमेंट रिंग और कुछ कंगन हाथ में पहने हैं और पिंक हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया हैं।
दूसरी तरफ उनकी बेटी आदिया शक्ति की ड्रेस को पफ स्लीव्स में बनाया गया है और इसमें लाइट पिंक कलर का एक सैटिन का बो अटैच किया है। बालों में छोटी सी क्यूट पोनीटेल और बो डिजाइन का ही हेयर क्लिप लगाया गया है। मां बेटी दोनों इस ड्रेस में बहुत ही क्यूट और प्यारी लग रही हैं।
ईशा अंबानी अपने दोनों बच्चों के साथ कई इवेंट्स में ट्यूनिंग कर चुकी हैं। अपने भाई के शादी के फंक्शन में उन्होंने कलर ट्यूनिंग की थी। उन्होंने ब्लैक और सिल्वर कलर की गाउन पहनी थी, तो उनकी बेटी ने भी ब्लैक कलर की फ्रॉक और बेटे ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का टक्सीडो पहना था और इस पिक्चर में भी में तीनों बेहद प्यारे लग रहे हैं। तो अगर आप भी ईशा की तरह अपने बच्चों के साथ ट्यूनिंग करना चाहते हैं, तो उनके इन लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।
और पढ़ें- ससुर-बहू का रिश्ता बनेगा बाप-बेटी जैसा, प्यार पाने की 10 Tips