हॉल्टर नेक ब्लाउज? इन 7 गलतियों से बचें, स्टाइलिश दिखें!

Avoid 7 Mistakes in Halter Neck Blouse Styling: हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनते समय अक्सर की जाने वाली 7 गलतियों से बचें और अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं। सही इनरवियर, फिटिंग, एक्सेसरीज और फैब्रिक का चुनाव आपके लुक को निखार सकता है।

फैशन डेस्क : हॉल्टर नेक ब्लाउज, एक ग्लैमरस और ट्रेंडी ऑप्शन है। लेकिन इसे पहनते समय कुछ सामान्य गलतियों से बचना जरूरी है। जी हां, ये गलतियां आपके लुक को बिगाड़ सकती हैं और आपको अनकंफर्टेबल महसूस करा सकती हैं। यहां हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनते समय ध्यान रखने वाली 7 गलतियों की सूची दी गई है।

1. गलत इनरवियर का सिलेक्शन

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ सामान्य ब्रा पहनना सबसे बड़ी बेसिक गलती है, जिसकी स्ट्रैप्स हमेशा बाहर दिखती हैं। सही तरीका है कि आप स्ट्रैपलेस या हॉल्टर-स्टाइल ब्रा का इस्तेमाल करें, ताकि आपका लुक साफ-सुथरा और स्टाइलिश दिखे।

Latest Videos

Level Up करेंगे कढ़ाईदार फुल फैंसी ब्लाउज, 9 डिजाइन में लगें मिलेनियर!

2. फिटिंग पर ध्यान न देना

दूसरी बड़ी गलती है कि ब्लाउज का बहुत ढीला या बहुत टाइट होना। सही माप के अनुसार फिटिंग करवाएं। यह कंधे और गर्दन के चारों ओर आरामदायक होना चाहिए।

3. भारी एक्सेसरीज पहनना

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ हैवी नेकलेस पहनना, जिससे लुक बहुत भारी और असंतुलित लगता है। अच्छा रहेगा कि हल्के झुमके या स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें और गले को खाली छोड़ें।

4. ब्लाउज का गलत फैब्रिक चुनना

गलती से भी ऐसा फैब्रिक ना चुनें जो फॉर्मल लुक को खराब कर दे या असुविधाजनक हो। सिल्क, शिफॉन, या जॉर्जेट जैसे फ्लोई और स्टाइलिश फैब्रिक चुनें।

5. गलत हेयरस्टाइल बनाना

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ खुले बाल रखने की गलती ना करें। इससे ब्लाउज का डिजाइन छुप जाता है। बालों को बन या पोनीटेल में बांधें, ताकि ब्लाउज का नेकलाइन उभरकर दिखे।

6. बॉडी शेप को नजरअंदाज करना

हर बॉडी शेप के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज सही नहीं होता है। यदि आपके कंधे चौड़े हैं, तो चौड़े स्ट्रैप वाला हॉल्टर ब्लाउज चुनें। पतले कंधों के लिए डीप नेकलाइन बेहतर ऑप्शन है।

7. सही बॉटम का चुनाव न करना

हॉल्टर नेक ब्लाउज को गलत स्कर्ट, पैंट या साड़ी के साथ पहनना। इसे हाई-वेस्ट पैंट, प्लेन साड़ी या ए-लाइन स्कर्ट के साथ पेयर करें।

Shalini Passi से सीखें 7 Styling Tips, साधारण साड़ी भी लगेगी स्टाइलिश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar