ईशा अंबानी बनीं मॉडर्न महारानी, बांधनी साड़ी में बिखेरा रॉयल चार्म और जूलरी भी बेशकीमती

Published : Oct 31, 2025, 07:42 PM IST
ईशा अंबानी बांधनी साड़ी लुक

सार

Isha Ambani Bandhani Saree: ईशा अंबानी का यह लुक हमें यह सिखाता है कि ट्रेडिशन और ट्रेंडी को एक साथ अपनाना आज के फैशन में कितना इफेक्टिव है। अगर आप किसी शादी, संगीत, फेस्टिव या बड़ी सेलिब्रेशन में जा रही हैं तो इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

जब भी रॉयल्टी की बात आती है, ईशा अंबानी का नाम सबसे पहले याद आता है। अपनी ग्रेसफुल पर्सनैलिटी और क्लासिक फैशन सेंस के लिए मशहूर ईशा हर बार ऐसा लुक चुनती हैं जो ट्रेडिशन और मॉडर्न एलिगेंस, दोनों का परफेक्ट मेल हो। हाल ही में उन्होंने एक एक्सक्विजिट बांधनी साड़ी और रूबी ज्वेल्स में ऐसा लुक क्रिएट किया कि उन्हें देखकर लगा मानो कोई मॉडर्न महारानी सामने हो। उनकी स्टाइलिंग में इंडियन हैंडलूम की रिचनेस और लग्जरी फैशन का परफेक्ट फ्यूजन नजर आया, जो फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए आइडियल इंस्पिरेशन बन गया है।

ईशा अंबानी ने चुनीं बांधनी साड़ी

ईशा अंबानी ने एक डार्क ब्लू रंग की बांधनी साड़ी चुनी, जिस पर हल्की गोल्डन जरी बॉर्डर और बारीक बंधेज पैटर्न देखने को मिला। बंधेज एक क्लासिक गुजरात/ राजस्थान की टैक्निक है, जिसमें कपड़े को बांधकर रंग में डुबोया जाता है, जिससे छोटे-छोटे बुलबुले जैसा पैटर्न बनता है। गोल्ड बॉर्डर साड़ी को ट्रेडिशनल एक्सप्रेशन देता है, और इस तरह का कॉम्बिनेशन शादी और फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है। यदि आप ईशा अंबानी के इस लुक को रीक्रिट करना चाहती हैं, तो गहरे रंग की बंगनी साड़ी लें, जिसमें गोल्ड बॉर्डर हो, ब्लाउज ट्रिमिंग और दुपट्टा टच से इसे और एलिगेंट बनाया जा सकता है।

और पढ़ें -  2k में चुनें थाई-हाई बूट्स, गर्ल्स पर खूब खिलेंगे ये 7 डिजाइंस

रूबी और डायमंड जूलरी से ईशा अंबानी लगीं शाही

ईशा ने सिर्फ साड़ी से ही नहीं बल्कि अपने जेवरात से भी सभी को इंप्रेस कर दिया। एक बड़े रूबी-हीरों वाला नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और रूबी वर्क ब्रैसलेट, यह बहुत ही रॉयल फैशन लग रहा था। रूबी के गहरे लाल रंग और हीरों की चमक ने पूरे लुक को मॉडर्न महारानी वाला टच दिया। अगर आप इसी ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं, तो मिनिमल साड़ी को बोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं,  ध्यान रखें एक्सेसरीज बहुत भारी न हो ताकि ज्वेलरी ही स्टेटमेंट बने।

 

ब्लाउज और ड्रा‍प स्टाइलिंग

ईशा अंबानी का ब्लाउज डिजाइन भी लुक को ग्लैम बनाता दिखा। उन्होंने कंट्रास्ट रेड कलर ब्लाउज पहना, जिसमें नेकलाइन और स्लीव्स पर बारीक गोल्ड वर्क था। ड्रा‍पिंग स्टाइल साड़ी के फॉल और बॉर्डर को हाईलाइट करती है जैसे पल्लू को थोड़ा फ्रंट-प्लेसमेंट में रखकर नेकलेस को दिखाया गया था। आप भी जब बंधेज साड़ी चुनें तो ध्यान रखें कि साड़ी का पल्लू शानदार बॉर्डर वाला हो, ब्लाउज में हल्का कंट्रास्ट हो, ताकि लुक और स्मार्ट लगे।

और पढ़ें -  जरूर लें ये 5 स्ट्रैट वूलन कुर्ता सेट, गरमाहट और ग्लैमर दोनों बढ़ेगा

ईशा अंबानी का मेकअप और हेयर स्टाइल

मेकअप की बात करें तो ईशा ने ग्लोइंग स्किन, हल्के स्मोकी आइज, न्यूड लिपशेड और हाईलाइटर को चुना। उन्होंने हाफ-अपडू हेयरस्टाइल चुनी थी। हालांकि साड़ी के साथ स्लीक बन भी शानदार लगता है। जिससे नेकलेस और स्कार्प कटलेंडर पर अट्रैक्शन बनता है। अगर आप इस लुक को कॉपी करना चाहती हैं तो, भारी मेकअप की बजाय नैचुरल ग्लैम करें और हेयर को स्लीक या हल्के वेव्स में सेट करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन
Dori Blouse : पलट-पलट देखेंगी सहेलियां, कॉपी करें 6 ब्लाउज बैक डोरी डिजाइन