Blouse Design चुनना हुआ आसान! Janhvi Kapoor के लुक से लें टिप्स

सार

Blouse Designs Latest: जाह्नवी कपूर के ब्लाउज डिजाइन्स से अपने साड़ी और लहंगे को नया लुक दें। गोल्डन, मल्टीकलर और सिल्वर ब्लाउज के साथ अपने एथनिक वियर को और भी खास बनाएं।

Janhvi Kapoor Blouse Designs: बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा जाह्नवी कपूर 6 मार्च को जन्मदिन (Janhvi Kapoor Birthday) मना रही है। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक जाह्नवी का वायरल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए हसीना के एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। जो साड़ी के साथ लहंगे की भी शान बढ़ाएंगे। ये ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए जो दमदार लुक देने के साथ बोल्ड भी लगते हैं।

1) गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज ( Golden Blouse Designs)

गोल्डन ब्लाउज के बिना महिलाओं का फैशन अधूरा रहता है। आप भी यूनिक ब्लाउज खरीदने की सोच रही हैं जो जाह्नवी कपूर सा स्टिच ब्लाउज चुनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलसे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज स्टाइल किया है। जिसमें नग वर्क है। इसे स्टिच कराने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने होंगे।

Latest Videos

2) मल्टीकलर ब्लाउज (Multicolor Blouse Latest Designs)

छोटे-छोटे मोतियों पर जाह्नवी ने मल्टीकलर ब्लाउज कैरी किया है। जो वाकई में शानदार लुक दे रहा है। आप जरी-स्टोन से हटकर कुछ चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। एक्ट्रेस ने लहंगा संग इसे टीमअप किया है। हालांकि आप प्लेन-हैवी दोनों तरह की साड़ी संग इसे स्टाइल कर गॉर्जियस डीवा लगेंगी। बाजार में आजकल रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खूब मिल रहे हैं।

3) सिल्वर ब्लाउज ( Silver Blouse Designs)

टिश्यू साड़ी को हैवी लुक देते हुए जाह्नवी कपूर ने सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें भारी जरी वर्क किया गया है। आप भी सिंपल साड़ी विद हैवी ब्लाउज लुक पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे ब्लाउज सिलवाने की बजाय रेडीमेड खरीदें। सिल्वरब्लाउज वैसे भी हर साड़ी संग मैच कर जाता है। बाजार में 1000 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न