Janhvi Kapoor जैसा ग्रेस आप में ! जरी-जरदोजी छोड़ चुनें पटोला प्रिंट लहंगा

Published : Nov 06, 2025, 06:18 PM IST
 janhvi Kapoor inspired lehenga design 2025

सार

Lehenga design Photo: जरी-जरदोजी वर्क का ट्रेंड अब पुराना हो गया है, यहां देखें जाह्नवी कपूर इंस्पायर्ड पटोला प्रिंट लहंगा डिजाइन, जो महफिल में हटकर दिखने के साथ राजसी लुक देने में 1% भी कम नहीं रखेंगे।

वेडिंग सीजन का खुमार बॉलीवुड में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी बीच एक फोटो से करोड़ों फैंस की धड़कन बढ़ाने वाली जाह्नवी कपूर ने पटोला लहंगा-चोली में महफिल लूट ली। एक्ट्रेस का देसी रंग लोगों को खूब पसंद रहा है। मोती-जरदोजी से हटकर जाह्नवी ने हैंडलूम प्रिंटेड वर्क को चुना, जो नया फैशन गोल सेट कर रहा है। अगर आपके घर में शादी है, तो गोल्डन-सिल्वर से हटकर कुछ एस्थेटिक ट्राई करें।

जाह्नवी कपूर लहंगा डिजाइन

एक्ट्रेस ने पटोल पैटर्न वाली कढ़ाई पर आने वाले कोबाल्ट ब्लू रंग के लिए लहंगे को चुना। बॉर्डर से लेकर फ्रंट में पासी गारा फूलों, असरी बरसा मोतियों का काम किया गया है, जो इसे और भी खास बना रही है। जहां तक बात ब्लाउज की करें तो लहंगे के मैचिंग में जाह्नवी ने डीप नेक मैचिंग चोली पहनी है, जिसे मिरर वर्क और स्लीव में टेसल्स संग सजाया गया है। इसके अलावा दो दुपट्टा शान बढ़ा रहे है, इसे छोटे-छोटे मेटल सिक्कों, श्रीनाथ जी प्रिंट और झुमकों का बॉर्डर है, आप भी ऐसा लुक चुन खूबसूरत हसीना लग सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Cheap Woolen Suit: विंटर सेल अलर्ट! सर्दियों में 60% की छूट में खरीदें 4 वुलन सूट

ज्वेलरी और हैंडबैग भी खास

 लहंगे के साथ जाह्नवी का हैंडबैग ध्यान खींच रहा है। उन्होंने मशहूर डिजाइन सुरभि दिदवानिया के स्पेशल कलेक्शन Agira का विंटेज सिल्वर क्लच कैरी किया है, जिसमें फिरोजा और पिंक स्टोन लगे हुए हैं। इसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए के आसपास है। ज्वेलरी में चोकर, झुमका, फिरोजा रिंग, नोज रिंग संग स्पेशल हेयर ब्रोच लुक कंप्लीट कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- वेदांत बिड़ला की दुल्हन Tejal Kulkarni कौन हैं? रेड और शिमरी लहंगा में लगीं परम सुंदर

पटोला प्रिंट लहंगा डिजाइन

जाह्नवी जैसा सेम टू सेम लहंगा पहना हर किसी के बजट में फिट नहीं होता है, लेकिन आप कम पैसों में भी फैशन कंप्लीट कर सकती हैं। पटोल प्रिंट पर आने वाला ये लहंगा जियोमेट्रिक-मोटिफ बुनाई पर है, जिसे ब्राइट+कंट्रास्ट धागों के साथ चार्मिंग लुक दिया गया है। आप बॉर्डर वर्क दुपट्टा+जिरकॉन ज्वेलरी टीमअप कर आउटफिट रीक्रिएट कर सकती हैं।

डबल इकत लहंगा

रेशम के धागों और डबल इक्कत वर्क पर बना ये लहंगा हल्दी-मेहंदी के अलावा वेडिंग पार्टी के लिए भी चुना जा सकता है। इसे मल्टीपल थ्रेड की बुनाई पर बनाया गया है। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अनुसार ऐसे लहंगे मिल जाएंगे।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

पटोला प्रिंट कहां की कढ़ाई है?

पटोला कढ़ाई गुजरात के पाटन शहर की पहचान है। इसे डबल इकत पैटर्न रेशमी कपड़े पर तैयार कर बुना और रंगा जाता है। आजकल ये बहुत पसंद किए जा रहे हैं।

2025 में किस तरह के लहंगे ट्रेंड में है?

लहंगा चोली की बजाय जैकेट लहंगा, कुर्ती लहंगा, फिश कट लहंगा डिजाइन से लेकर 3d वर्क रफल्स वर्क लहंगे ट्रेंड में हैं।

इस साल किस रंग के लहंगे पसंद किए जा रहे हैं ?

Red Bridal Lehenga से हटकर, आइवरी, मिंट ग्रीन, पेस्टल कलर, पिंक और मरून-ऑरेंज लहंगे मॉडर्न ब्राइड्स को भा रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर