Cheap Woolen Suit: विंटर सेल अलर्ट! सर्दियों में 60% की छूट में खरीदें 4 वुलन सूट

Published : Nov 06, 2025, 05:12 PM IST
winter sale woolen dress offer

सार

Buy Woolen Suit Online Sale: सर्दियों में लड़कियां वुलन सूट जरूर खरीदती हैं, यहां हम आपके डेली और ऑफिस वियर के लिए वुलन सेट की रेडीमेड डिजाइन लाए हैं। सूट की इन डिजाइन को आप ऑनलाइन सेल में खरीद सकते हैं।

Affordable Winter Suit for Women: सर्दियां शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही सर्दियों की शॉपिंग और ई कॉमर्स साइटों में सेल भी शुरू हो गई है। सर्दियों के कपड़ों में अब पहले के मुकाबले ज्यादा वैरायटी आने लगी है। अगर आप ऑफिस या घर पहनने के लिए नॉर्मल स्वेटर-शॉल से कुछ अलग चाहते हैं, तो पहनें वुलन सूट की सुंदर डिजाइन। ऑनलाइन साइट में सेल की शुरुआत के साथ आप इन सुंदर रेडीमेड वुलन सूट को सेल और ऑफर के साथ खरीद सकती हैं। चलिए देखते हैं वुलन सूट की ट्रेंडी डिजाइन।

रेडीमेड वूलन सूट

सर्दियों में दर्जी और सिलवाने की टेंशन से बचना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की विंटर सेल से ये सूट ले सकते हैं। ऑफिस वियर के लिए हो या फिर घर में पहनने के लिए, ये सूट बहुत सुंदर और स्टाइलिश है। सूट और पेंट की ये डिजाइन आपको 5 कलर में मिल जाएगी। विंटर सेल की छूट में 67 परसेंट के ऑफ के साथ ये सूट आपको 983 रुपये में ले सकती हैं। इस सूट को खरीदने या इसके बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें

वुलन ब्लेंड सूट

ऑफिस वियर के लिए चाहती हैं कुछ स्टाइलिश, क्लासी और फैंसी, तो अमेजॉन से ये सूट ले सकती हैं। लिबास ब्रांड की ये सूट आपको 70% ऑफ के साथ 2599 रुपये में मिल जाएगी। सूट की ये सुंदर डिजाइन स्टैंड कॉलर के साथ मिल जाएगी और इसमें बहुत ही सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है, जो सूट की सुंदरता को बढ़ा रही है। इस सूट के बारे में और डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- सवा 4 मीटर ऊनी कपड़े में बन जाएगा फुल स्लीव सूट, ठंड में चुनें 6 डिजाइन

प्योर वुलन सूट सेट

प्योर वुलन में सूट सेट चाहिए, तो मिंत्रा के इस सूट और पेंट सेट को ले सकती हैं। इसमें आपको स्टॉल भी मिल जाएगी। लाइट मिंट ग्रीन और व्हाइट कलर की ये सूट ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। स्ट्रेट पैटर्न में लॉन्ग स्लीव, ट्राउजर और दुपट्टा के साथ इस सूट को 69 परसेंट के ऑफ में 1124 में खरीद सकते हैं। ग्रीन के अलावा इसमें ब्राउन और गाजरी कलर में ये सूट और भी कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगी। इस सूट को खरीदने या और डिटेल के लिए यहां क्लिक करें

कश्मीरी एंब्रॉयडरी सूट

कश्मीरी एंब्रॉयडरी वर्क वाली सूट की ये डिजाइन न्यूली ब्राइड के लिए शानदार है। वर्किंग वुमन भी इस सुंदर वुलन सूट को ले सकती हैं। दुपट्टे और सूट के नेकलाइन में कश्मीरी एंब्रॉयडरी वर्क का काम है। बात करें सूट के दाम की तो आप इसे 44 % डिस्काउंट के साथ आप इसे 2499 रुपये में ले सकते हैं। इस सूट को खरीदने या और डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें- सर्दी का सितम होगा खत्म ! शादी के लिए चुनें ट्रेंडी वुलन सूट

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन, मिंत्रा और फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे