Krishna Janmashtami 2023: दिल्ली NCR में इन 5 जगह पर होता है सबसे बड़ा दही हांडी समारोह, एक बार नहीं देखा तो क्या देखा

Published : Sep 07, 2023, 09:02 AM IST
dahi-handi-in-Delhi-NCR

सार

Dahi handi celebration in Delhi NCR: अगर आप दिल्ली एनसीआर या आसपास की जगह पर रहते हैं और दही हांडी समारोह देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच सबसे फेमस जगह जहां आप इस उत्सव का आनंद ले सकते हैं। 

लाइफस्टाइल डेस्क: श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा त्योहार है, जो पूरे भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जा रहा है। ऐसे में दोनों दिन पूरे भारत में रंगारंग कार्यक्रम भी हो रहे हैं। इसी त्योहार से जुड़ी एक परंपरा दही हांडी उत्सव भी है, जो बहुत ही रोमांचक और मनोरंजक होती है। ऐसे में अगर आप दिल्ली एनसीआर में दही हांडी प्रोग्राम देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसी जगह जो दही हांडी के लिए वर्ल्ड फेमस है...

लाजपत नगर दही हांडी उत्सव

दिल्ली के लाजपत नगर में जन्माष्टमी समारोह पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। पूरे दिल्ली एनसीआर से टीमें मानव पिरामिड बनाकर और ऊंचाई पर लटकी हांडी को तोड़कर प्राइज लेने के लिए कंपटीशन करती है, जिसे देखना बहुत ही मनोरंजक होता है।

द्वारका दही हांडी उत्सव

अगर आप दिल्ली में के आसपास दहीहंडी उत्सव देखना चाहते हैं, तो द्वारका में जरूर जाएं। यहां पर प्रोफेशनली ट्रेंड लोगों की टीम दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है और यहां पर कई सारे रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का जुलूस भी शामिल है।

इस्कॉन मंदिर दही हांडी प्रोग्राम

दिल्ली में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस इस्कॉन टेंपल में भी भव्य दही हांडी समारोह होता है। इस मंदिर को जन्माष्टमी के मौके पर बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है और यहां आधी रात को दही हांडी समारोह देखने का अपना अलग ही मजा है।

यमुना बाजार दही हांडी उत्सव

चांदनी चौक के पास स्थित यमुना बाजार में जन्माष्टमी के दौरान पुरानी दिल्ली की तंग गलियों में दही हांडी उत्सव होता है। इसके अलावा यहां पर जुलूस निकाला जाता है, रंगारंग कार्यक्रम होते हैं और दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड का आनंद भी आप उठा सकते हैं।

ग्रेटर कैलाश दही हांडी उत्सव

ग्रेटर कैलाश दिल्ली का एक और ऐसा स्थान है, जहां पर जन्माष्टमी के समारोह पर रंगारंग दही हांडी उत्सव होता है। इसके अलावा यहां पर कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन गायन और श्री कृष्ण को चढ़ाए जाने वाले स्वादिष्ट भोग भी मिलते हैं।

और पढ़ें- Janmashtami: कृष्णा फल खाने से शरीर पर होते हैं ये 10 चमत्कारी फायदे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

चौड़े कंधे दिखेंगे टोंड ! पहनें नेहा धूपिया से 7 ब्लाउज
Black Suit Designs: इन 5 ब्लैक सूट में मैरेड वूमेन दिखेंगी 10 गुना ज्यादा ग्लैमरस