Janmashtami Home Decor Ideas: जन्माष्टमी में अगर आप भी करना चाहती हैं लड्डू गोपाल के लिए पूजा रूम डेकोरेट, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ बजट फ्रेंडली आइडिया, जो जन्माष्टमी डेकोर के लिए है शानदार।
How to decorate mandir for Janmashtami: जन्माष्टमी में पूजा रूम को करना है खूबसूरती से डेकोर तो आज हम आपके लिए लाए हैं, डेकोर के कुछ शानदार ऑप्शन। आप इन तरीकों से बजट फ्रेंडली पूजा रूम डेकोर कर सकते हैं। फूल, पत्ते और गुब्बारे से करें लाडले लाल के जन्म दिन की सजावट, जिसमें बैठ लड्डू गोपाल को भी आए आनंद।
जन्माष्टमी के लिए ऐसे करें लड्डू गोपाल के पूजा रूम को डेकोरेट ( Simple and Budget-Friendly Janmashtami Decor Ideas)
केले के पत्ते से सजाएं जन्माष्टमी के लिए पूजा रूम
केले के पत्ते से आप इस तरह लड्डू गोपाल के लिए छोटा सा घरौंदा भी बना सकते हैं।
केले के चार खंभे ले और उसे लड्डू गोपाल के चौकी के चारों ओर फिक्स कर लें।
अब इसके ऊपर केले के पत्तों से ही छावनी बना कर घरौंदा बना लें।
आप चाहें तो नीचे गुलाब और गेंदे के फूल को बिछाकर सुंदर लुक दे सकते हैं।