लड्डू गोपाल की सजावट के लिए अपनाएं ये 4 Idea, पूजा रूम लगेगा वृंदावन

Published : Aug 12, 2025, 09:06 PM IST
Decorate Mandir for Janmashtami

सार

Janmashtami Home Decor Ideas: जन्माष्टमी में अगर आप भी करना चाहती हैं लड्डू गोपाल के लिए पूजा रूम डेकोरेट, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ बजट फ्रेंडली आइडिया, जो जन्माष्टमी डेकोर के लिए है शानदार। 

How to decorate mandir for Janmashtami: जन्माष्टमी में पूजा रूम को करना है खूबसूरती से डेकोर तो आज हम आपके लिए लाए हैं, डेकोर के कुछ शानदार ऑप्शन। आप इन तरीकों से बजट फ्रेंडली पूजा रूम डेकोर कर सकते हैं। फूल, पत्ते और गुब्बारे से करें लाडले लाल के जन्म दिन की सजावट, जिसमें बैठ लड्डू गोपाल को भी आए आनंद।

जन्माष्टमी के लिए ऐसे करें लड्डू गोपाल के पूजा रूम को डेकोरेट ( Simple and Budget-Friendly Janmashtami Decor Ideas)

केले के पत्ते से सजाएं जन्माष्टमी के लिए पूजा रूम

  • केले के पत्ते से आप इस तरह लड्डू गोपाल के लिए छोटा सा घरौंदा भी बना सकते हैं।
  • केले के चार खंभे ले और उसे लड्डू गोपाल के चौकी के चारों ओर फिक्स कर लें।
  • अब इसके ऊपर केले के पत्तों से ही छावनी बना कर घरौंदा बना लें।
  • आप चाहें तो नीचे गुलाब और गेंदे के फूल को बिछाकर सुंदर लुक दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Janmashtami Decoration को बनाएं ग्रैंड, यहां देखें 5 डेकोरेटिव आइटम की लिस्ट

पत्तों से सजाएं जन्माष्टमी के लिए पूजा घर

  • अगर आपके पास महंगे सजावट के सामान नहीं है, तो आप इस तरह पत्तों से भी लड्डू गोपाल के लिए स्टेज बना सकते है।
  • गोपाल जी के झूले में इस तरह खूबसूरत पत्ते और हो सकते तो फूल को लटकाएं और टेप से चिपका लें।
  • चाहें तो पत्तों को नीचे बिछाकर इसमें आस पास गाय, मोर, हाथी और बछड़े भी रख सकते हैं, जो सजे हुए खूब सुंदर लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- Flower Decoration Ideas: फूलों से बनाएं घर महकदार, ये क्रिएटिव DIY आएंगे काम

मोर पंख और मटकी से सजाएं पूजा घर

  • मोर पंख और मटकी से भी आप इस तरह डेकोर आइटम बना सकते हैं।
  • 2-4 छोटे से लेकर बड़े और मीडियम साइज के मटकी लें।
  • मटकी में खूबसूरत पेंट कर डिजाइन बना लें। मटकी में रूई और मोर का पंख रखें।
  • कुछ और मटकी में बांसूरी और मोर पंख भी रख सकते हैं।
  • इस तरह आप इन सभी मटकी को लड्डू गोपाल के आसपास जमाकर रखें।

फूल, मोर पंख और गुब्बारे से सजाएं पूजा घर

  • फूल, मोर पंख और गुब्बारे की मदद से भी आप बहुत ही खूबसूरती से पूजा रूम डेकोरेट कर सकते हैं।
  • पूजा रूम में सबसे पहले स्टेज बनाएं जिसके ऊपर आप लड्डू गोपाल को रखने वाले हैं।
  • स्टेज या चौकी के ऊपर साफ-सुंदर कपड़ा बिछाएं।
  • स्टेज के चारो ओर फूल माला को सजाएं और उसके ऊपर नीला और सफेद रंग का गुब्बारा चिपकाएं।
  • गुब्बारे के ऊपर आप मोर पंख भी चिपका सकते हैं, जो काफी सुंदर लगेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर