ट्रेडिशनल ड्रेस को मिलेगा मॉडर्न ट्विस्ट, जन्माष्टमी के लिए चुनें ये 4 हेयरस्टाइल

Published : Aug 12, 2025, 07:50 PM IST
Simple hairstyle for Janmashtami gopi look

सार

Easy Janmashtami Hairstyle for Gopi Dress: जन्माष्टमी के लिए मेकअप, ड्रेस और लुक हो गया फाइनल, तो आपके काम को आसान करने के लिए हम लाए हैं, हेयरस्टाइल के कुछ ड्रेंडी लुक। यहां आपके गोपी ड्रेस के लिए कुछ हेयरस्टाइल लाए हैं, जो करेंगे लुक को कंप्लीट 

Hairstyle for Gopi Skirt Look:  16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए लोग तमाम तरह की सजावट, तैयारियां करते हैं। होम डेकोर और प्रसाद बनाने के साथ-साथ लोग जन्माष्टमी में रील वीडियो बनाने के लिए भी अब खूब सुंदर तरीके से तैयार होते हैं। लोग गोपी या राधा लुक में तैयार होते हैं, जिसमें गोपी ड्रेस, गोपी तिल और सिंपल मेकअप करती हैं। गोपी लुक में मेकअप और ड्रेस के अलावा हेयरस्टाइल भी बहुत अहम है। बिना ट्रेडिशनल हेयर स्टाइल के ये लुक अधूरा है। इसलिए आज हम आपको गोपी लुक को कंप्लीट करने के लिए कुछ बेहतरीन हेयर स्टाइल बताने वाले हैं, जो आपके लुक बनाएगा ब्यूटीफुल।

गोपी लुक के लिए बेहतरीन हेयर स्टाइल ( Gopi Look Hairstyle)

गजरा बन हेयरस्टाइल

पिछले एक-दो साल से गजरा बन हर एथनिक लुक की जान बनी हुई है। आज के डेट में हर लड़की एस्थेटिक लगने के लिए बालों गजरा बन बना रही हैं। आप इस ट्रेंडी हेयर लुक अपने जन्माष्टमी लुक के लिए ले सकती हैं, जो आपको देगी क्लासी, स्टाइलिश और एलिगेंट लुक।
इसे भी पढ़ें- Short Hair Trendy Hairstyles : शॉर्ट हेयर लगेंगे झट से लंबे, डेट के लिए ट्रेंडी 6 हेयरस्टाइल

लोटस फ्लावर हेयरस्टाइल

सावन-भादो और मानसून भर कमल के फूल भरपूर मात्रा में मिलते हैं। ऐसे में अगर आपको गेंदा या मोगरा न मिले तो कमल के फूलों को बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में कमल के फूल बेहद सुंदर और स्टाइलिश लगने के साथ साथ ट्रेडिशनल भी लगेंगे।

फ्लावर बन हेयर स्टाइल

फ्लावर बन की ये हेयरस्टाइल भी आपके गोपी ड्रेस या स्कर्ट लुक के साथ खूब जचेगी। आप इसमें अपने पसंद के फूल लगा सकती हैं। बाल छोटे हो या फिर बड़े आप अपने पसंद के हिसाब से फ्लावर बन चुनें और दिखें सबसे सुंदर सखी।

ओपन लॉन्ग गजरा हेयर स्टाइल

ओपन लॉन्ग गजरा लुक भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह का लुक बहुत ही आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। गोपी ड्रेस, स्कर्ट और लहंगा के साथ आप काफी सुंदर लगेंगी। वैसे तो इस मौसम में मोगरे का फूल वाला गजरा मिलना मुश्किल है, लेकिन अगर ऐसा गजरा न मिले तो आप चांदनी या दूसरे सफेद फूल के गजरे से ये लुक पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- कर्ली हेयर गर्ल्स के लिए 7 बेस्ट हेयरस्टाइल्स, हर मौके पर लगेंगी स्टाइलिश

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर की शालीनता के होंगे चर्चे, पहनें 6 शर्ट ब्लाउज
दीपिका की तरह पहनें पटोला दुपट्टा, प्लेन कुर्ते की दोगुनी हो जाएगी शान