इस रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए कस्टमर नहीं देख सकते मोबाइल, बैन लगाने की वजह काफी दिलचस्प

जापान के टोक्यो में एक रेस्टोरेंट ने अपने यहां मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है। यहां खाना खाते वक्त ग्राहक इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके पीछे वजह काफी रोचक हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. लोगों की आदत बनती जा रही है खाना खाते वक्त मोबाइल को स्क्रॉल करने की। सोशल मीडिया के वो इतने आदी हो गए हैं कि एक हाथ से खाना खाते हैं और दूसरे हाथ से मोबाइल चलाते हैं। लेकिन जापान के एक रेस्टोरेंट में ग्राहक अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। रेस्टोरेंट ने अपने यहां मोबाइल फोन यूज करने पर बैन (mobile phone ban in Japan restaurant)लगा दिया है। जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

टोक्यो (Tokyo) में स्थित डेबू चैन (Debu Chan) नाम के इस रेस्टोरेंट ने यह काम किया है। सीएनएन रिपोर्ट के मुताबिक रैमन नूडन सर्व करने वाले रेस्टोरेंट में एक अनकहा नियम है, जल्दी खाइए और जगह खाली करके जाइए। दरअसल, रैमन खाने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है। इसलिए कस्टमर से उम्मीद की जाती है कि वो जल्दी खाकर उठे ताकि दूसरे ग्राहकों को जगह मिल सकें।

Latest Videos

खाना ठंडा होने तक लोग मोबाइल चलाते हैं

रेस्टोरेंट में अनकही नियम के बाद भी जब भीड़ देखा गया तो कर्मचारियों ने नोटिस किया कि ऐसा क्यों हैं। तो उन्होंने देखा कि जो लोग देर तक रुक रहे हैं वो रैमन नूडल को ठंडा होने तक फोन चलाते रहते हैं। इतना ही नहीं मोबाइल पर वीडियो देखते देखते ही खाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें देर लगती है। इसलिए रेस्टोरेंट में भीड़ लग जाती है।

भीड़ बढ़ने के साथ-साथ फूड भी हो जाता है खराब

रेस्टोरेंट के मालिक ने काई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो हकाटा रैमन सर्व करते हैं जो सिर्फ 1 मिलिमीटर चौड़ी होती है। इतनी पतली होने की वजह से वो जल्दी स्ट्रेच हो जाती है और तुरंत खराब हो जाती है। जिससे उन्हें नुकसान होता है।

हर तरफ नए नियम के हो रहे हैं चर्चे

ये सब देखकर रेस्टोरेंट ने मोबाइल पर ही बैन लगा दिया। उनका कहना है कि 30 लोग जब अंदर खाना खाते हुए मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो 10 लोगों को बाहर इंतजार करना पड़ता है। हालांकि उन्होंने फोन पर बैन लगाने वाले नियम का कोई पोस्टर नहीं लगाया है। कर्मचारी खुद जाकर लोगों को फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए बोलते हैं। जापान में इस रेस्टोरेंट के नियम को लेकर काफी चर्चा है। अब लोग वहां पर अपना खाना एन्जॉय करते देखे जा रहे हैं।

और पढ़ें:

दीपिका पादुकोण समेत इन एक्ट्रेस के ईयरकफ से लें आइडिया, बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

Hanuman jayanti 2023: हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं इन 8 चीजों का भोग, बनी रहेगी मारुति नंदन की कृपा

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना