
Jaya Kishori Motivational: अक्सर हम अपने चेहरे, अपनी गलतियों या असफलताओं की वजह से खुद से नफरत करने लगते हैं। हमें लगता है कि हम दूसरों जितने अच्छे नहीं हैं, या हमारी कोई वैल्यू नहीं है। लेकिन अगर आप जया किशोरी के शब्द सुनेंगे, तो आप खुद से फिर से प्यार करना सीख जाएंगे।
मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक गुरु जया किशोरी कहती हैं , 'जब हम अपने फोन में चांद की फोटो लेने की कोशिश करते हैं, तो वो कभी परफेक्ट नहीं आती। फोटो धुंधली होती है, कभी बहुत उजली, कभी बहुत फीकी। लेकिन क्या हमने कभी कहा कि चांद आज सुंदर नहीं है?' नहीं, हमने हमेशा यही कहा कि हमारे फोन का कैमरा उसकी असली खूबसूरती को कैद नहीं कर पाया।
जया किशोरी आगे कहती हैं कि ये सोच हम खुद के लिए क्यों नहीं रखते हैं। जब कोई और हमारी सुंदरता नहीं देख पाता है, हमारी अच्छाई नहीं समझ पाता है। तो हम ये क्यों सोचने लगते हैं कि हममें कोई कमी है। हो सकता है कि उसके कैमरे में कोई फॉल्ट हो। इसलिए वो आपकी सुंदरता आपकी अच्छाई देख नहीं पाता है। फोन कैसा भी हो चांद हमेशा सुंदर होता है। वैसे नजरें कैसी भी हो आप हमेशा सुंदर, अच्छे और बेहतरीन रहेंगे।
जया किशोरी इस बात को एक गहरी सीख में बदलते हुए कहती हैं , 'जैसे हम चांद की फोटो खराब आने पर उसकी खूबसूरती पर शक नहीं करते, वैसे ही हमें अपनी सुंदरता, अच्छाई या काबिलियत पर भी शक नहीं करना चाहिए।'
और पढ़ें: बिना संस्कार जिंदगी भर रोएगा बच्चा.. आखिर क्यों जया किशोरी ने कही ये बात?
कई बार जब लोग हमारी अच्छाई नहीं समझ पाते या हमारी कीमत नहीं पहचानते, तो हमें लगता है कि शायद हममें कोई कमी है। लेकिन जया किशोरी कहती हैं, 'हो सकता है कि गलती आपकी नहीं, बल्कि उनकी नजरों की हो। हो सकता है उनका ‘कैमरा’ ही ठीक से काम न कर रहा हो।'
हर इंसान अपने आप में अनोखा है। कोई कैमरा या नजर आपकी असली चमक को पूरी तरह नहीं पकड़ सकती। जैसे चांद हमेशा खूबसूरत होता है, चाहे कोई उसे जैसे भी देखे, वैसे ही आप भी हमेशा खूबसूरत, मूल्यवान और बेहतरीन हैं, चाहे कोई पहचाने या नहीं।
इसे पढ़ें: पति या प्रेमी अगर आप पर चिल्लाए, तो अपनाएं ट्रायल लॉयर के ये 3 नुस्खे