Children Stubbornness: जया किशोरी बच्चों की परवरिश को लेकर खास टिप्स देती हैं। जानें क्यों जरूरी है बच्चों को संस्कार और आध्यात्मिकता देना। सही परवरिश से बच्चे स्ट्रेस फ्री रहेंगे और भविष्य में बेहतर डिसीजन ले पाएंगे।

Jaya Kishori Tips Children: बच्चा चाहे जितना भी छोटा हो, उसके सामने जो भी बोला जाता है या कहा जाता है, वह उसे बहुत ध्यान से सुनता है। हम जो भी करते हैं, उसका बच्चों पर खास असर होता है। जब बच्चे जिद करते हैं और उनकी बात को मान लिया जाता है, तो बच्चों को यह बात समझ आ जाती है कि उनकी जिद कैसे पूरी हो सकती है। भजन गायिका और स्प्रिचुअल मेंटर जया किशोरी कहती हैं कि कम उम्र से ही बच्चों को जिद्दी बनने से बचाना चाहिए। कॉमेडियन भारती सिंह के शो में जया किशोरी ने बच्चों को आध्यात्मिक और संस्कारी बनाने की बात पर जोर दिया। आइए जानते हैं कि बच्चों को सही परवरिश के लिए जया किशोरी ने क्या टिप्स दिए।

YouTube video player

बच्चों को जरूर दें संस्कार

जया किशोरी कहती हैं कि आने वाले समय में कॉम्टीशन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में हर उम्र के लोगों को स्ट्रेस हो जाता है। आजकल के बच्चों का जनरेशन भविष्य में भयंकर कम्पटीशन का सामना करेगा। ऐसे में उन्हें तैयार करने के लिए आध्यात्मिक और संस्कारी जरूर बनाएं। इससे न सिर्फ स्ट्रेस कम होगा बल्कि बच्चे सही तरीके से भविष्य में डिसीजन भी ले पाएंगे। जया आगे कहती हैं कि बच्चों को उपहार नहीं दोगे तो वो कुछ समय के लिए रोएगा, अगर संस्कार नहीं दिए तो उम्रभर रोएगा।

और पढ़ें: Noiva do Cordeiro: जहां महिलाएं बिना शादी के भी चलाती हैं समाज !

मस्ती करने से बच्चों को न करें मना

जया किशोरी कहती हैं कि बच्चों को कभी भी मस्ती करने से न रोंके। ये उम्र मस्ती करने की ही होती है। आप उन्हें गलत काम करने से रोक सकते हैं। स्कूल से आने के बाद बच्चों को पढ़ाई के बारे में पूछने के बजाय ये पूछें कि आज क्या खास काम किया? क्या किसी की मदद की? अगर ये बातें आप पूछेंगे तो बच्चों को इंसानियत का मतलब समझ आएगा। 

पीछे न पड़े बच्चों के

जया किशोरी कहती हैं कि जब बच्चों के ज्यादा पीछे पड़ जाए तो भी वो जिद्दी बन जाते हैं। उनसे मन की बात पूछें और उन्हें समझाएं। बच्चे को अपने पैरों में खड़े होने की आजादी देंगे तो बच्चा आपकी बातों को समझेगा। 

और पढ़ें: पत्नी बॉस के साथ भागी, मेरी दूसरी बीवी बन गई Boss की बेटी...कलयुगी रिश्ते का सच हिला