करवा चौथ साड़ी में दिखेंगी हुस्नपरी, जेनिफर विंगेट से 4 लुक करें रीक्रिएट

Published : Sep 17, 2025, 07:40 PM IST
करवा चौथ साड़ी

सार

Jennifer Winget Saree Look: करवा चौथ साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं? जेनिफर विंगेट जैसी साड़ियां 2000 रुपये तक की रेंज में खरीदें। गोल्डन सिल्क, जॉर्जेट और सीक्वेन वर्क साड़ियां कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ आपको ग्लैमरस लुक देंगी।

Karwa Chauth Saree Look: करवा चौथ में चमचमाती साड़ियां आपके सिंपल लुक खास बना देंगी। अगर अब तक आपने करवा चौथ के लिए साड़ी नहीं खरीदी है, तो 2000 तक की रेंज में एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट सी साड़ियां खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर कर खूबसूरत बन जाएं।

आप जेनिफर विंगेट के तरह प्लेन गोल्डन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहनकर करवा चौथ के लिए तैयार हो सकती हैं। सिल्क साड़ी के साथ लाइट और डार्क शेड का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसको बेहद खास बना रहा है। ऐसी साड़ियां आसानी से 2000 तक की रेंज में मिल जाएंगी।

सिल्क पर्पल जॉर्जेट साड़ी

जेनिफर विंगेट ने जॉर्जेट की प्लेन साड़ी के साथ स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज पेयर किया है। आप ऐसी साड़ी के लुक को एनहांस करने के लिए स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन सकते हैं। करवा चौथ में ऐसा लुक बेहद खास लगेगा।

सीक्वेन एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी

कम दाम में अगर करवा चौथ में शिमरी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो वह आप सीक्वेन वर्क वाली साड़ी पेयर कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ फुल स्लीव या शिमरी ब्लाउज बनवाएं।

और पढ़ें: Artificial Jewellery Cleaning: आर्टिफिशियल ज्वेलरी को घर पर कैसे पॉलिश करें ?

सीक्वेन 2 शेड साड़ी

आप फुल सीक्वेंन वर्क वाली साड़ियां करवा चौथ के लिए खास तौर पर खरीद सकती हैं। करवा चौथ के दिन हल्के रंगों के बजाय डार्क रेड, मैरून या फिर ग्रीन कलर की साड़ी खरीदें। पीले रंग की साड़ियां भी बेहद खास दिखती हैं। उनके साथ में कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पेयर कर खुद को सजा लें।

और पढ़ें: हाथों से दिखेगा रुबाब ! फेस्टिव सीजन में लगाएं बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों कहा जाता है 'X-MAS'? 25 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं क्रिसमस?
बालों से आएगी खुशबू संग स्टाइल, Rose गजरा से बनाएं 7 हेयरस्टाइल