Artificial jewellery cleaning tips: घर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की सफाई और पॉलिशिंग करने के आसान तरीके। बेकिंग सोडा, सिरका, नींबू से कॉस्ट्यूम ज्वेलरी की चमक वापस लाएं। हजारों रुपए बचाकर डुप्लिकेट गहनों को घर पर ही नया जैसा बनाने की कंप्लीट गाइड। 

Artificial Jewellery Cleaning Tips: आजकल गोल्ड ज्वेलरी खरीदना मिडिल क्लास फैमिली के लिए सपने जैसा है। ऐसे में महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनकर फैशन पूरा करती हैं। महिलाओं के पास इयररिंग्स से लेकर एक से बढ़कर नेकलेस सेट ड्यूप पैटर्न पर मिल जाएंगे, हालांकि समय के साथ उनकी चमक खो जाती हैं। इन्हें बाहर पॉलिश कराने में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं ऐसे में कहा जाए कि आप ये काम घर पर सकते हैं तो क्या कहेंगे ? आइए जानते हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी को घर पर कैसे पॉलिश करें?

आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पॉलिश करने के लिए सामान

  • सफेद सिरका
  • लाइन फ्री क्लोथ
  • नींबू का रस
  • बेकिंग सोडा
  • माइल्ड साबुन
  • सॉफ्ट ब्रश वाला टूथब्रश

ये भी पढ़ें- Silver Earrings Designs: सिल्वर इयररिंग्स के ये 6 डिजाइंस, व्हाइट सूट-साड़ी पर लगाएंगे चार-चांद

आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने का तरीका

  • आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करने से पहले उसे चेक करें, ये ढीला तो नहीं है। कई बार ज्वेलरी लंबे वक्त तक पहनने पर ढीली हो जाती है ऐसे में साफ करते समय सावधानी बरतें।
  • अब एक बाउल में थोड़ा से गुनगुना पानी लें, उसमें माइल्ड सोप मिलाएं और ज्वेलरी को 10 से मिनट भिगोकर रख दें। इसके बाद सॉफ्ट ब्रश से हल्के हाथों से क्लीन करें।
  • माइल्ड सोप के बाद उसी बाउल को धोकर बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और ज्वेलरी में लगाएं। तकरीबन 10 मिनट बाद ब्रश से साफ करें। जिससे ज्वेलरी में लगे दाग साफ हो जाएंगे। 
  • इसके बाद, हाफ कप व्हाइट सिरके में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर ज्वेलरी 15–20 मिनट तक भिगो दें। फिर उसे कपड़े से धोकर पोंछ लें। ये पुरानी से पुरानी ज्वेलरी में चमक ला देता है। 
  • जंग हटाने और चमक लाने के लिए आप नींबू का रस बराबर मात्रा पानी में मिलाकर ज्वेलरी को 15 मिनट के लिए भिगो दें अब इसे हल्के हाथों से साफ करें।
  • आखिर में ज्वेलरी को नरम कपड़े से सुखाएं और हल्के हाथों से रगकर देखें, दोबारा चमक आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- Necklace Designs: गोल्ड से भी सुंदर लगेंगे नेकलेस डिजाइंस, यहां से खरीदें 500 के अंदर खूबसूरत हार

आर्टिफिशियल ज्वेलरी स्टोर टिप्स

  • जब भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी कैरी करें तो उसे उतारने के बाद हल्के कपड़े से पोंछ कर बॉक्स में रखें। 
  • तेज केमिकल या हार्श क्लीनर का यूज न करें। 
  • कई आर्टिफिशियल ज्वेलरी इमोशनल वेल्यू साथ आती हैं, ऐसे में इन्हें समय-समय पर ज्वेलर से क्लीन कराते रहें। 
  • नेकलेस से लेकर इयररिंग्स को अलग-अलग स्टोर करें ताकि ये आपस में ऑक्सीडाइज्ड न हो।
  • ज्वेलरी को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर रखें। 

नोट- यहां बताई गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है, एशियानेट हिंदी ऐसा कोई भी दावा नहीं करता है। ऐसे में ज्वेलरी पॉलिश करने से पहले उसकी वेल्यू और क्वालिटी जरूर चेक करें।