Jewel Neckline Blouse Designs: जूलरी का खर्चा बचेगा, खरीदें ज्वेल नेकलाइन वाले 6 ब्लाउज डिजाइन

Published : Aug 27, 2025, 09:14 PM IST
Jewel Neckline Fancy Blouse Designs Ideas

सार

अगर आप अपने वॉर्डरोब में एक स्टाइलिश और यूनिक पीस ऐड करना चाहती हैं, तो ज्वेल नेकलाइन वाले ब्लाउज जरूर ट्राय करें। ये बिना ज्वेलरी के भी आपका लुक पूरा कर देंगे।

अगर आप हर बार ज्वेलरी खरीदने में पैसे खर्च नहीं करना चाहतीं, तो ज्वेल नेकलाइन वाले ब्लाउज आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं। इन ब्लाउज डिजाइंस में नेकलाइन पर ही एंब्रॉयडरी, स्टोन या बीड वर्क इस तरह से किया जाता है कि ये ज्वेलरी जैसा लुक देते हैं। यानी आपको अलग से हैवी नेकलेस पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ती। ये ब्लाउज खासकर शादी, पार्टी या फेस्टिवल वियर के लिए ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन माने जाते हैं। यहां देखें कुछ लेटेस्ट और फैंसी ज्वेल नेकलाइन ब्लाउज डिजाइंस।

हैवी स्टोनवर्क नेकलाइन ब्लाउज 

इस डिजाइन में ब्लाउज के फ्रंट नेक पर क्रिस्टल या स्टोन वर्क किया जाता है, जो नैचुरल नेकलेस जैसा लुक देता है। सिल्क या जॉर्जेट साड़ी के साथ यह ब्लाउज सबसे ज्यादा रॉयल लगता है।

और पढ़ें-  टेलर से सिलवा लें 7 ट्रेंडी सूट डिजाइंस, गणपति से नवदुर्गा तक आएंगे काम

बीड और पर्ल ज्वेल नेकलाइन 

मोती और बीड से बना नेकलाइन ब्लाउज बेहद एलिगेंट और क्लासी लगता है। यह खासकर पेस्टल शेड्स या लाइटवेट साड़ी के साथ परफेक्ट मैच होता है। आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइंस को पार्टी वियर के लिए चुन सकती हैं।

जरी और सीक्विन वर्क नेकलाइन 

अगर आप फेस्टिव वियर चाहती हैं, तो जरी और सीक्विन वर्क वाला ज्वेल नेकलाइन ब्लाउज चुनें। इस पैटर्न में आपको रेडीमेड में भी गोल्डन और सिल्वर टोन का वर्क मिल जाएगा। जो कि इसे और भी ग्लैमरस बनाता है।

चोकर स्टाइल ज्वेल नेकलाइन ब्लाउज 

यह डिजाइन बिल्कुल ऐसे लगता है मानो आपने चोकर पहना हो। फ्रंट पर क्लोज नेकलाइन और स्टोन/मिरर वर्क से बना ब्लाउज पार्टी लुक में चार चांद लगा देता है। आपके वार्डरोब में एक ऐसा पीस जरूर होना चाहिए।

और पढ़ें-  सिल्वर-गोल्ड और पर्ल नथ डिजाइंस, सब 150₹ से नीचे

मिरर वर्क ज्वेल नेकलाइन ब्लाउज

मिरर वर्क से बना नेकलाइन ब्लाउज बहुत ही ट्रेंडी और यंग लुक देता है। यह हल्की-फुल्की कॉटन या शिफॉन साड़ियों के साथ भी स्टाइलिश लगता है। इसे आप अपने लोकल टेलर से काफी सस्ते बजट में कस्टमाइज करवा सकती हैं।

हैवी एंब्रॉयडरी ज्वेल नेकलाइन डिजाइन

अगर आपको रिच ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो एंब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज लें। इसमें आपको थ्रेड वर्क, जरी और बीड का कॉम्बिनेशन मिल जाएगा। जो कि इसे एकदम रॉयल टच देगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल
मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन