
वर्किंग मॉम्स की लाइफ सुबह से ही रेस की तरह होती है बच्चों का टिफिन, स्कूल तैयार करना, घर की जिम्मेदारी और फिर ऑफिस का प्रेशर। ऐसे में अपने बालों को सेट करने का टाइम किसके पास होता है? लेकिन स्टाइलिश दिखना भी जरूरी है। वर्किंग मॉम्स के लिए काजोल से इंस्पायर्ड 6 हेयरस्टाइल्स न सिर्फ टाइम सेविंग हैं, बल्कि आपको पूरे दिन स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट फील कराएंगे। अगली बार ऑफिस के लिए तैयार होते हुए, इन आसान हेयरस्टाइल्स में से कोई भी ट्राई करें और बन जाएं स्टाइल आइकन मॉम। यहां हम बात कर रहे हैं काजोल के 6 बेस्ट हेयरस्टाइल्स, जिन्हें आप मिनटों में बना सकती हैं और ऑफिस में सबको इम्प्रेस भी कर सकती हैं।
काजोल को लो बन में कई बार देखा गया है, खासकर उनके प्रमोशन इवेंट्स में। यह हेयरस्टाइल बेहद क्लासी और सोबर लुक देती है। बालों को पीछे लेकर लो पोनीटेल बनाएं। अब पोनीटेल को ट्विस्ट करते हुए गोल घुमाएं और यू-पिन्स से फिक्स करें। फ्रंट से थोड़ा सा पफ निकालें अगर फेस गोल है। यह हेयरस्टाइल सिर्फ 2-3 मिनट में बन जाता है, दिनभर टिका रहता है और आप किसी मीटिंग में भी परफेक्ट दिखेंगी।
काजोल अपने एथनिक लुक में अक्सर हाफ क्लच स्टाइल करती हैं। यह हेयरस्टाइल आपको यंग और फ्रेश लुक देता है। बालों को बीच से या साइड से पार्ट करें। क्राउन एरिया के बालों को पीछे लेकर क्लचर या पिन से फिक्स करें। अब नीचे के बाल खुले छोड़ दें, चाहे स्ट्रेट हों या वेवी। जब आपके बाल हल्के गंदे हों या वॉश का टाइम न हो, तब यह स्टाइल परफेक्ट चॉइस है।
फिल्म प्रमोशन्स या पब्लिक इवेंट में काजोल अक्सर हाई पोनीटेल बनाती हैं। यह स्टाइल आपके फेस को लिफ्ट और शार्प लुक देता है। जब आपके पास टाइम कम हो और दिनभर स्ट्रॉन्ग स्टाइल चाहिए हो। साथ ही ये स्टाइल फेस को फ्रेस दिखाता है। बालों को अच्छे से कंघी करें। फिर सारे बालों को ऊपर की तरफ खींचें और टाइट पोनीटेल बनाएं। एक पतला बाल का सेक्शन लेकर रबर बैंड के ऊपर लपेटें और पिन से फिक्स करें।
एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स पर काजोल मैसी बन बनाती हैं। ये लुक आजकल ट्रेंडिंग भी है। बालों को हल्का बैककॉम्ब करें और फिर लो पोनीटेल बनाकर ट्विस्ट करते हुए ढीला बन बनाएं। सामने से कुछ बाल खींचकर फेस फ्रेमिंग देकर यू-पिन्स और सेटिंग स्प्रे से फिक्स करें। जब आपके बाल बहुत फ्रिजी हों और स्ट्रेटनिंग का टाइम न हो, तो यह क्विक सॉल्यूशन है।
वर्किंग मॉम्स के लिए ये नो-हीट, नो-टूल्स स्टाइल है। बस रात में ब्रेड बना लें और सुबह मिनटों में तैयार हो जाएं। काजोल के बाल नैचुरली वेवी हैं और वो अक्सर इन्हें ओपन रखती हैं। यह स्टाइल हर आउटफिट पर अच्छा लगता है। रात को बालों में हल्का सीरम लगाकर ब्रेड बनाकर सोएं। सुबह खोलें तो नैचुरल वेव्स मिलेंगी। लाइट सेटिंग स्प्रे करें ताकि दिनभर स्टाइल रहे।
काजोल ने कई फिल्मों में साइड ब्रेड स्टाइल किया है। यह बहुत एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक देता है। यह हेयरस्टाइल जल्दी बन जाता है, खासकर उन दिनों में जब आपके बाल ऑयली हों और आपको प्रोफेशनल दिखना हो। बालों को साइड पार्ट करें और साइड में ब्रेड बनाकर रबर बैंड से बांध लें। चाहें तो गजरा भी लगा सकती हैं अगर इंडियन ड्रेस पहन रही हैं।