Raksha Bandhan 2025 Long Length Suit : भाई को करें इम्प्रेस, राखी पर पहनें 6 लॉन्ग लेंथ सूट डिजाइन

Published : Jul 02, 2025, 04:43 PM IST
Long Length Salwar Suit Designs Ideas for Raksha Bandhan 2025

सार

Raksha Bandhan 2025 Long Length Salwar Kameez : रक्षाबंधन पर ट्रेंडी और एलिगेंट दिखना है? ये 6 लॉन्ग सूट डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं! अनारकली से लेकर जैकेट स्टाइल तक, हर लुक में दिखें खास।

रक्षा बंधन सिर्फ राखी बांधने का नहीं, बल्कि स्टाइल और फैशन दिखाने का भी मौका होता है। ऐसे में लॉन्ग लेंथ सलवार कमीज का ट्रेंड फिर से लौट आया है, जो आपको एलिगेंट, ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच देगा। रक्षा बंधन पर लॉन्ग लेंथ सूट डिजाइंस पहनकर न सिर्फ आप ट्रेडिशनल दिखेंगी, बल्कि आपका स्टाइल भी भाई और घरवालों को इम्प्रेस कर देगा। इस बार राखी पर कोई भी इन 6 ट्रेंडी डिजाइंस में से चुनें और हर नजर आप पर ही टिक जाएगी। इन्हें पहनकर आप राखी पर भाई और पूरे परिवार को इम्प्रेस कर सकती हैं। 

1. अनारकली लॉन्ग सूट सेट डिजाइन 

अगर आप शादीशुदा हैं और ससुराल में राखी मना रही हैं, तो ये एलिगेंट लगेगा। अनारकली सूट सदियों से रॉयल्टी का प्रतीक रहा है। इसमें घेरदार कुर्ती होती है, जो घुटनों के नीचे तक आती है या एंकल लेंथ भी हो सकती है। फ्रंट पर गोटा पट्टी वर्क, सीक्विन, या जरदोजी एम्ब्रॉयडरी राखी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप सिल्क या जॉर्जेट अनारकली चुनें। इसके साथ हैवी चांदबाली या झुमके पहनें। साथ में लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर से लुक कंप्लीट करें। 

2. स्ट्रेट कट लॉन्ग कुर्ती विद प्लाजो सूट सेट

स्ट्रेट कट लॉन्ग कुर्ती का स्टाइल सिंपल होते हुए भी बहुत क्लासी लगता है। ये कुर्ती एंकल लेंथ तक होती है, जिसके साथ वाइड प्लाजो या स्ट्रेट पैंट्स पहन सकते हैं। इसमें एम्ब्रॉयडरी, पिनटक्स, या प्रिंटेड डिजाइन ट्रेंड में हैं। आप लॉन्ग कुर्ती पर सिंपल स्टोल या नेट दुपट्टा कैरी करें। साथ में छोटे स्टड इयररिंग्स और कड़ा पहनें। इसके साथ जूती या कोल्हापुरी चप्पल कमाल लगेंगी। राखी पर ट्रेडिशनल लेकिन लाइट लुक चाहती हैं तो कॉलेज गोइंग या ऑफिस गोइंग गर्ल्स इसे ट्राई करें।

3. पाकिस्तानी लॉन्ग सूट डिजाइन 

अगर आप अपने भाई की शादी के बाद पहली राखी मना रही हैं, तो यह रॉयल और ट्रेडिशनल दोनों लगेगा। पाकिस्तानी लॉन्ग सूट में कुर्ती घुटनों के नीचे तक या फ्लोर लेंथ होती है। इनमें चिकनकारी, रेशम धागा वर्क या मोटिफ एम्ब्रॉयडरी दिखती है। इसके साथ स्ट्रेट पैंट और दुपट्टा कॉम्बिनेशन आता है। मैचिंग या कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। इसपर मिनिमल मेकअप और हाई पफ बन बनाएं। साथ में प्वाइंटेड फ्लैट्स या पंजाबी जूती पहनें।

4. फ्लोर लेंथ गाउन स्टाइल सूट सेट डिजाइन 

यह डिजाइन कुर्ती को गाउन जैसा लुक देता है। फ्लोर लेंथ कुर्ती पर फ्रंट स्लिट या साइड स्लिट भी हो सकता है। ये नेट, जॉर्जेट, क्रेप या सैटिन फैब्रिक में आता है और बिना बॉटम के भी पहना जा सकता है। जिन्हें वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक पसंद है उनके लिए ये बेस्ट है। लॉन्ग ईयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग पहनें। इस लुक के साथ स्मोकी आई मेकअप करें और स्टिलेटो हील्स के साथ पहनें।

5. अंगरखा स्टाइल लॉन्ग सूट डिजाइन

अगर राखी पर आपका थीम ट्रेडिशनल है, तो ये डिजाइन आपको सबसे अलग दिखाएगा। अंगरखा स्टाइल कुर्ती में साइड ओवरलैप पैटर्न होता है, जो राजस्थानी और मुगल टच देता है। लॉन्ग लेंथ अंगरखा सूट पर गोटा वर्क या दर्पण वर्क बेहद खूबसूरत लगता है। इस लुक के साथ सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड झुमके पहनें।

6. जैकेट स्टाइल लॉन्ग सूट डिजाइन 

जिन्हें यूनिक और हटके लुक चाहिए, उनके लिए यह बेस्ट चॉइस है। इसमें सिंपल स्ट्रेट लॉन्ग कुर्ती के ऊपर एम्ब्रॉयडर्ड या प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट होती है। जैकेट को कुर्ती से मैच कर या कंट्रास्ट में पहन सकते हैं। ये मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है। जैकेट के साथ छोटे झुमके और फ्री हेयर रखें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी