महारानी सा खिलेगा रूप-रंग, इतने में खरीदें Kangana Ranaut सी Tissue Saree

Kangana Ranaut Ivory Tissue Saree Cost: कंगना रनौत ने इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान एक बार फिर से अपने रॉयल अंदाज से सबको हैरान कर दिया है। हाथी दांत की कढ़ाई वाली खूबसूरत टिशू साड़ी में कंगना बेहद ग्रेसफुल लग रही थीं। जानें इस साड़ी की कीमत।

कंगना रनौत का साड़ी कलेक्शन हमेशा अपने आप में यूनिक होता है। अब हालिया फिल्म प्रमोशन के लिए कंगना ने एक सबसे खूबसूरत साड़ी पहनी। कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में बिजी हैं। अब एक नए प्रमोशनल इवेंट के लिए उन्होंने हाथी दांत की भारी कढ़ाई वाली साड़ी पहनी, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स हैरान रह गए। कंगना रनौत के खूबसूरत टिशू साड़ी लुक को देखना फैशन लवर्स के लिए खूबसूरत पल रहा। कंगना ने मत्स्य लेबल की सुच्चा एकरू ओल्ड बनारस रिंकल्ड टिशू साड़ी पहनी थी। यह खूबसूरत ड्रेप रिंकल्ड आइवरी टिशू पर बेस्ट है, जिसमें सुनहरे बॉर्डर हैं और पूरे में सिल्क और जरदोजी का हाथ से काम किया गया है।

टिशू साड़ी संग चुना चंदेरी सिल्क ब्लाउज

Latest Videos

कंगना रनौत ने साड़ी को चंदेरी सिल्क से बने मैचिंग फुल-स्लीव ब्लाउज के साथ पहना। जिसे स्कूप्ड नेक के साथ डिजाइन किया गया था। ब्लाउज में मोरी और सीक्विन स्प्रिंकलर के साथ स्लीव्स पर मोटिफ वाला एक भारी बॉर्डर था। कंगना रनौत इस लुक में खूबसूरत के साथ-साथ ग्रेसफुल लग रही थीं। क्या आप भी ऐसी कोई भारी भरकम साड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं? अगर हां तो कंगना की ये टिशू साड़ी सस्ती नहीं है, मत्स्य वेबसाइट पर आप इसे 48,995 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

Hartalika Teej 2024 पर मां लगेगी सलोनी हसीना, चुनें Anupama सी 8 साड़ी

 

अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना ने इस लुक को शानदार जूलरी के साथ स्टाइल किया है। खास तौर पर एक भारी चोकर जिसे उन्होंने एक समान रूप से आकर्षक हीरे के हार के साथ पहना है। उन्होंने मैचिंग स्टड की जोड़ी पहनकर, हील्स के साथ लुक को पूरा किया है। ग्लैमर के लिए, अभिनेत्री ने अपने घने बालों को पीछे की ओर खींचकर स्लीक बन बनाकर सफेद गजरा लगाया है। शानदार मेकअप के साथ कंगना इस लुक में कमाल लग रही हैं। 

चौधरानी से तीखे दिखेंगे ठाठ, पहनें Yuvika Chaudhary से 8 Salwar Suit

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts