कन्या पूजन 2025: नवरात्रि पर कन्याओं को गिफ्ट करें 500 रुपए से कम कीमत के 4 बेस्ट आइटम

Published : Sep 23, 2025, 03:41 PM IST
Kanya Pujan gift ideas 2025

सार

Best gift for Kanya Pujan under 500: नवरात्रि पर कन्या पूजन के लिए गिफ्ट आइडियाज देखें। 500 रुपए के अंदर होम डेकोर, दीया होल्डर, स्टेशनरी सेट और स्टाइलिश टिफिन बॉक्स जैसे बेस्ट कॉम्बो गिफ्ट खरीदें और कंजक पूजन को खास बनाएं।

Kanya Pujan Gift: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है। 9 से 10 दिनों तक चलने वाला ये पर्व कन्या पूजन के साथ खत्म होता है। इस बार अष्टमी 30 सितंबर को और नवमी 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी। ऐसे में इस बार भी कन्या भोज कराने की सोच रहे हैं लेकिन कन्याओं के तोहफे को लेकर संशय में हैं तो ऑनलाइन देखें 500 रुपए के अंदर बेस्ट गिफ्ट कॉम्बो जिन्हें चुना जा सकता है।

होम डेकोर आइटम

कन्या पूजन के दौरान होम डेकोर आइटम गिफ्ट किया जा सकता है। एक तो ये बजट में अफॉर्डेबल होते हैं और हर किसी के बजट में भी बिल्कुल फिट बैठते हैं। आप भी मीशो पर मौजूद इस प्रोडक्ट को चुन सकते हैं। जहां सिल्वर कमल बाउल सेट केवल 465 रुपए में लिस्टेड है। ये सिंपल होकर भी अच्छा तोहफा रहेगा। ज्यादा इन्फार्मेशन के लिए यहां क्लिक करें।

10 पीस दीया होल्डर

नवरात्रि के बाद दिवाली में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में आप दीपावली डेकोरेशन आइटम भी गिफ्ट के लिए चुन सकते हैं। ये दीया सेट इसके लिए परफेक्ट रहेगा। यहां पर हैंगिंग स्टाइल दीया बनें हैं, जबकि नीचे हाथी की आकृति है। मल्टीकलर में ये और भी ज्यादा प्यारे लग रहे हैं। इन्हें मीशो से ऑफर संग 212 रुपए में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 90% off तक में 500 के अंदर खरीदें फेस्टिवल साड़ियां, ऑनलाइन कम दाम में करें शॉपिंग

स्टेशनरी सेट नवरात्रि गिफ्ट के लिए

कन्या पूजन गिफ्ट के लिए स्टेशनरी सेट भी खरीदा जा सकता है। ये बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में काम आता है। अमेजन पर इस वक्त 12 पीस वाले स्टेशनरी सेट को 67 फीसदी डिस्काउंट संग मात्र 499 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। यहां एक पैक में पेंसिल, रबर, स्केल और कटर मिलेगा। प्रोडक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- Amazon Offers: 1000 में तैयार करें मेकअप किट ! अमेजन सेल से 45% डिस्काउंट पर खरीदें ये प्रोडक्ट

स्टाइलिश टिफिन बॉक्स

अगर ऐसा कुछ तोहफा देना चाहते हैं तो कंजक के लिए स्ट्रॉबेरी स्टाइल पर इस तरह के टिफिन बॉक्स भी बढ़िया रहेंगे। इसे अमेजन से 50 फीसदी ऑफर के साथ 499 रुपए में खरीदा जा सकता है। यहां पर आपको मल्टी कलर कंटेनर के 12 पीस मिलेंगे, जो कन्या पूजन के लिए अच्छा गिफ्ट है। अधिक जानकारी के लिए देखें यहां। 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर
भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज