गणेश चतुर्थी पर दिखेंगी रूप की रानी, पहनें करिश्मा कपूर से शानदार शूट

Published : Aug 28, 2025, 09:34 PM IST
Karishma Kapoor inspired ethnic suit for Ganesh Visarjan look

सार

Karishma Kapoor Inspired Ethnic Suit for Ganesh Visarjan Look: गणेश चतुर्थी के बाद अब 14 दिनों तक गणेश पूजा का भव्य उत्सव मनाया जाएगा फिर, गणपति विसर्जन की बारी आएगी। इस अवसर पर अग आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो पहनें करिश्मा कपूर से सूट।

Karishma Kapoor Style Suit Design: बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर 40 प्लस हो गई हैं, लेकिन अभी भी उनके स्टाइल, फैशन और ग्लैम में कोई चेंज नहीं। वो आज भी सुपर मॉडल लगती हैं। करिश्मा कपूर न सिर्फ वेस्टर्न कपड़ों में सुंदर और क्लासी लगती हैं, बल्कि एथनिक और ट्रेडिशनल में भी कमाल लगती हैं। गणेश चतुर्थी के बाद अब उत्सव के साथ विसर्जन की बारी आ रही है। ऐसे में अगर आप अपने बप्पा को खुशी-खुशी विदा करना चाहते हैं, और सजने-संवरने में कोई कमी नहीं करना चाह रहे हैं, तो चलिए इस बार करिश्मा के अंदाज में दिखें खूबसूरत। आज के इस लेख में हम आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए करिश्मा कपूर से इंस्पायर सूट के कुछ शानदार कलेक्शन शेयर करेंगे। सूट के ये डिजाइन पहनने में बहुत लाजवाब और ग्लैमरस लगेगा।

करिश्मा कपूर से इंस्पायर्ड सूट के लेटेस्ट कलेक्शन (Karishma Kapoor inspired ethnic suit for Ganesh Visarjan)

स्कर्ट एंड सूट

सलवार, चूड़ीदार और पेंट सूट से हो चुकी हैं बोर तो इस बार करिश्मा कपूर के अंदाज में पहनें स्कर्ट और सूट की ये शानदार पीस। इस खूबसूरत सूट को आप गणेश विसर्जन में ही नहीं आने वाले दूसरे फेस्टिवल और वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Gajra Hairstyle Ideas: सिंपल 5 गजरा हेयरस्टाइल, गणपति पूजा में लगेंगी ग्लैम

सलवार विथ कलीदार सूट

कलीदार स्टाइल की ये बेहतरीन डिजाइन दिखने में तो लाजवाब है ही साथ ही, ये आपको यूनिक और ग्लैम लुक देगी। इसमें आपको सलवार के साथ कलीदार स्टाइल में वी नेकलाइन वाली सूट मिल जाएगी। ये काफी अलग और सुंदर लुक देने वाली पीस है।

शरारा सूट

शरारा तो काफी ट्रेडिशन सूट है, लेकिन आप इसे मॉर्डन स्टाइल में बिना दुपट्टे के साथ मॉर्डन टॉप कैरी कर शरारा लुक पा सकती हैं। शरारा सूट देखने में आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों ही लुक देने वाला है। कम बजट के साथ हैवी वर्क वाली शरारा सूट आप विसर्जन के लिए ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Saree Belt Designs: सिंपल साड़ी चमक उठेगी, पहनें ये 7 एथनिक बेल्ट डिजाइन

अनारकली सूट

अनारकली सूट की डिजाइन हर किसी को पसंद आएगी। गणेश विसर्जन के इस शुभ अवसर पर आप सफेद या फिर लाल-पीले या पसंद के रंग अनारकली पहन सकती हैं। सिंपल, सोबर और क्लासी लुक के लिए आप इस तरह के बेहतरीन सूट पहनें और पाएं ब्यूटीफुल लुक। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mehndi Design: हाथों में उतारें आसमां का चांद, लगाएं मून मेहंदी
नीलम कोठारी के 7 सितारा सूट डिजाइंस, नाइट में देंगे डायमंड वाली शाइन!