
Shalwar kameez design Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन पर सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो वाइब्रेंट कलर से हटकर कुछ एस्थेटिक कैरी करें। ऐसे में व्हाइट कलर चुन सकती हैं, जो डिसेंट वाइब देने के लिए परफेक्ट है। आप ट्राई करें व्हाइट कलर सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन, जिसे ज्वेलरी और मेकअप के साथ रीक्रिएट किया जा सकता है।
फोटो में अदिति राव हैदरी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर व्हाइट कलर का चंदेरी सिल्क अनारकली सूट कैरी किया है। सूट और दुपट्टे में जरदोजी वर्क की बारीक कढ़ाई की गई है, जो इसे और भी ज्यादा प्यारा लुक दे रहा है। आप गणेश विसर्जन पर रॉयल दिखना चाहती हैं तो इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Pink Saree Blouse: पिंक साड़ी में ट्विकल खन्ना का गोल्डन ब्लाउज है खास, आप भी चुनें 4 कंट्रास्ट ब्लाउज
स्टाइलिंग टिप- ऐसे सिल्क ब्लेंड सलवार हैवी झुमका के साथ प्यारे लगते हैं। जहां तक बात हेयरस्टाइल की है तो फ्लावर बन चुन सकती हैं, ये लुक को निखार देगा। इसके अलावा आप वाइब्रेंट मेकअप के साथ आउटफिट को यूनिक टच दे सकती हैं।
गणेश विसर्जन पर एथनिक और ट्रेडिशनल का तड़का एक साथ लगाते हुए आलिया भट्ट की तरह गरारा सलवार सूट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में 1500-2000 रुपए तक ऐसे सूट की बढ़िया डिजाइन खरीदी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Ananya Panday Hairstyle: छोटे बालों में दिखें कमाल, गणपति विसर्जन में चुनें अनन्या पांडे से 4 हेयरस्टाइल
स्टाइलिश टिप- आप इसे मैचिंग की बजाय कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में ट्रेडिशनल सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड मेटल झुमके प्यारे लगेंगे। मेकअप मिनिमल और हेयर स्टाइल हैवी रखें।
आप हैवी वर्क की बजाय कुछ सिंपल चाहती हैं तो हिना खाना का लुक बढ़िया रहेगा। एक्ट्रेस ने हैंड प्रिंट फ्लोरल वर्क पर स्ट्रेट कट सूट कैरी किया है। ऐसे सूट ऑर्गेंजा और चंदेरी सिल्क पर ज्यादा खिलते हैं।
स्टाइलिंग टिप- फ्लोरल सूट दिखने में हैवी लगते हैं। इसलिए ज्वेलरी हमेशा मिनिमल रखने की कोशिश करें।
सोनम बाजवा का फुल लेंथ ऑर्गेंजा सूट भी गणेश विसर्जन पर हैवी लुक देने के लिए चुना जा सकता है। ये फ्लेयर्ड पैटर्न पर हैं, जहां यू शेप नेकलाइन हाईलाइट की गई है। फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। हैं। बाजार में मिलती-जुलती डिजाइन पर ऐसा सूट 3-4 हजार रुपए में मिल जाएगा।
स्टाइलिंग टिप- सूट को यू नेक में रखा गया है, इसलिए कोई भी नेकलेस पहनने से बचें। ये आउटफिट को ओवर लुक कर देगी। इसकी बजाय आप मिनिमल झुमकी कैरी कर सकती हैं।
गणेश विसर्जन पर मिनिमम बट एस्थेटिक लुक चाहिए तो आयशा खान जैसा सिंपल व्हाइट चिकनकारी सूट ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने फ्लेयर्ड कुर्ती स्ट्रेट कट पैंट संग पहनी है।
स्टाइलिंग टिप- चिकनकारी कुर्ती के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी फंकी लुक देती है। आप नेकलेस, ब्रेसलेट और हैवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर इसे और भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं।