Ananya Panday Latest Hairstyle: गणेश विसर्जन पर छोटे या लंबे बालों के लिए आसान और फैंसी हेयरस्टाइल टिप्स। अनन्या पांडे की तरह हाफ पोनीटेल, मेसी गजरा और ओपन कर्ल हेयर स्टाइल से अपने एथनिक लुक को खास बनाएं।

Ganesh Visarjan Hairstyle look: जिस तरह से गणेश चतुर्थी में लोगों के बीच खूब उत्साह देखने को मिलता है ठीक उसी तरीके से गणपति विसर्जन भी खूब धूमधाम से मनाया जाता है। आप गणपति विसर्जन में एथनिक लुक वियर करके अनन्या पांडे जैसे हेयर स्टाइल लुक अपना सकती हैं। छोटे बालों में भी ऐसे हेयर काफी फैंसी लगेंगे। जानते हैं अनन्य पांडे की कुछ फैंसी हेयर स्टाइल के बारे में।

छोटे बालों में बन जाएगा मेसी बन?

View post on Instagram

अनन्य पांडे ने गणेश चतुर्थी के दिन ऑलिव ग्रीन कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी पहनी थी। साथ में एक्ट्रेस ने मैसी हेयर बन चुना। हेयरस्टाइल की खास बात इस पर लगे सफेद, गुलाबी रंग के फूल हैं। आप भी ऐसा लुक गणेश विसर्जन में रीक्रिएट कर सकती हैं। 

सेंटर पार्ट में बनाएं हाफ पोनीटेल 

View post on Instagram

आपके बाल छोटे और स्ट्रेट हैं तो उन्हें यूं ही खुला न छोड़ें। आप अनन्य पांडे की तरह सेंटर पार्ट बनाने के बाद एक पोनीटेल क्रिएट करें। हाफ पोनीटेल बनाने के लिए आप मार्केट से सुंदर हेयर पिन खरीद सकती हैं, जो कि आपके सिंपल लुक को खास बना देगा। चाहे तो हाफ पोनीटेल में गजरा भी लगाएं और गणेश विसर्जन के लिए सज जाएं। 

साड़ी संग ओपन कर्ल हेयर कैसे लगेंगे?

View post on Instagram

बालों को स्टाइल करने का ज्यादा समय नहीं है तो आप केवल बालों को कर्ल कर लें। कर्ल ओपन हेयर एथनिक लुक के साथ जबरदस्त दिखते हैं। आपको ऐसे में किसी भी हेयर एसेसरीज की जरूरत नहीं पड़ेगी और बाल भी अच्छे दिखेंगे। बालों को कर्ल करने से पहले उन्हें वॉश जरूर कर लें ताकि बाल सिल्की दिखे।

अप हेयरबन भी बन जाएगा तुरंत

छोटे और स्ट्रेट बालों में अप हेयर बन भी बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आप क्लचर का इस्तेमाल करें। बालों को स्टाइल करने से पहले हल्का सा जैल लगा लें ताकि बालों में शाइन भी दिखे और अप हेयर बन की खूबसूरती भी बढ़ जाए।

और पढ़ें: Pink Saree Blouse: पिंक साड़ी में ट्विकल खन्ना का गोल्डन ब्लाउज है खास, आप भी चुनें 4 कंट्रास्ट ब्लाउज