Blouse in Pink Saree: पूजा या किसी खास मौके पर पिंक साड़ी के साथ ब्लाउज कैसे चुनें? जानें ट्विंकल खन्ना के स्टाइल टिप्स – गोल्ड, कंट्रास्ट और सेम कलर ब्लाउज डिजाइन से पिंक साड़ी लुक को और भी खूबसूरत बनाएं।
Pink saree Blouse: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का साड़ी लुक कम ही देखने को मिलता है लेकिन जब भी एक्ट्रेस साड़ी पहनती हैं, उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी के दिन पिंक कलर की चमकदार जरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड ब्लाउज पहना, जो कि काफी खूबसूरत लग रहा था। डीप वी नेक ब्लाउज में 3/4 स्लीव्स इसे खास बना रही है। रानी गुलाबी कलर साड़ी के साथ मेटेलिक ब्लाउज का ये कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप भी ट्विंकल खन्ना के तरीके किसी खास पर्व या खास दिन कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज पिंक साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। आईए जानते हैं कि पिंक कलर की साड़ी के साथ कौन-से रंग के ब्लाउज खास दिखेंगे।
सी ब्लू ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी

सी ब्लू या फिर सी ग्रीन साड़ी के साथ मजेंटा पिंक साड़ी पहन कर देखें। आप स्लीवलेस या फिर ¾ स्लीव बनवाकर खुद को पिंक साड़ी लुक को दोगुना खूबसूरत बना सकती हैं। आपको पूजा से लेकर किसी खास फेस्टिवल तक के लिए ऐसे ब्लाउज डिजाइन चुनने चाहिए।
पिंक साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज

पिंक साड़ी के साथ सेम कलर का पिंक ब्लाउज या फिर गोल्डन ब्लाउज पेयर करें। इससे आपकी सिंपल साड़ी में चार चांद लग जाएंगे। अगर पिंक साड़ी में जरी वर्क है तो आपको सिर्फ गोल्डन ब्लाउज ही चुनना चाहिए। वहीं प्लेन पिंक साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पहन कर खुद निखारें।
और पढ़ें: बस करो मैडम, बोलेंगे पिया जी, अपनाएं सोनाली की 10 क्लासिक साड़ी लुक्स
पिंक साड़ी के साथ 3 कंट्रास्ट ब्लाउज कौन-से पहन सकते हैं?

पिंक साड़ी के साथ आप एक नहीं बल्कि कई रंगों के कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज डिजाइन वियर कर सकती हैं। अगर आपने डार्क पिंक साड़ी पहनी है तो उसके साथ आप ग्रीन कलर का पोल्का डॉट वाला ब्लाउज पहनें। बेबी पिंक कलर की साड़ी के साथ पीले रंग का ब्लाउज बेहद खूबसूरत दिखता है। वही मेजेंटा पिंक साड़ी में नारंगी ब्लाउज भी आप पेयर कर सकती हैं। साड़ी में जब भी कंट्रास्ट ब्लाउज सलेक्शन करें, साड़ी के साथ मिक्स रंग भी देख लें। ऐसा करने से आपकी पिंक साड़ी बेहद खूबसूरत दिखेगी।
और पढ़ें: Fancy Suit Design: गणेश विसर्जन में बिटिया लगेगी सोनपरी सी सुंदर! चुनें 6 फैंसी सूट डिजाइन
