
Karwa Chauth Tips: करवा चौथ के दिन व्रत रहने के कारण महिलाओं के चेहरे में चमक मानों उड़ सी जाती है। ऐसे में खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए आपको कुछ जतन करने पड़ेंगे। करवा चौथ से पहले ही आप कुछ फैशन टिप्स अपना सकती हैं, जिससे खास दिन में आप खूबसूरत दिखें। आइए जानते हैं कि करवा चौथ में खूबसूरत दिखने के लिए पहले ही क्या तैयारी कर लेनी चाहिए।
करवा चौथ से एक दिन पहले आप अपने हाथों और पैरों में मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन सजा लें। रात में मेहंदी लगाएंगी, तो सुबह हाथ पैरों की रौनक देखने लायक होगी। मेहंदी लगानी नहीं आती है, तो आप मार्केट से स्टीकर खरीद कर लाएं। फिर उसमें कीप वाली मेहंदी भर सकते हैं। ऐसी मेहंदी लगाना बेहद आसान होता है और आधे हाथ आसानी से भरे जा सकते हैं।
करवा चौथ के 1 दिन पहले रात में ही आप फेस पैक की तैयारी कर सकती हैं, ताकि अगले दिन चेहरा चमकदार दिखें। आप चाहे तो मार्केट से ही फेस पैक खरीद कर लगा सकते हैं या फिर मसूर की दाल को एक रात पहले ही पानी में भिगो के रख दें। फिर सुबह दाल पीस कर उसमें दूध, शहद या दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फेस पैक को चेहरे में 15 मिनट लगाकर गुनगुने पानी से धो लें। मसूर की दाल जहां चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब कर देती है, वही खोई हुई चमक भी वापस आ जाती है।
और पढ़ें: जूलरी होगी कंप्लीट, करवा चौथ में पहनें नोजपिन की 9 फैंसी डिजाइन
करवा चौथ के दिन अगर आप बिना मेकअप के रहेंगी, तो यकीन मानिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। फेस पैक से चेहरा साफ करने के बाद आपको हल्का मेकअप करना चाहिए। चेहरे को अच्छी तरीके से मॉइश्चराइज करें। अब चेहरे में स्किन टोन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद आंखों के नीचे और डार्क स्पॉट वाली जगह पर हल्का कंसीलर लगा दें। इसे स्पॉन्ज की मदद से ब्लेंड करें। आप घर में लिपस्टिक लगाना नहीं पसंद करती हैं, तो होठों में लिप बाम भी लगा सकती हैं। अपनी आंखों में हल्का काजल लगाएं और माथे में लाल बिंदी। करवा चौथ का ये लुक फेस को दिनभर चमकदार दिखाएगा।
चेहरे को चमकदार दिखाने के लिए शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी होना बहुत जरूरी है। चूंकि करवा चौथ के दिन पानी नहीं पिया जाता है, इसलिए आप एक रात पहले ही पर्याप्त पानी पिएं। अगर आप सरगी खाती है, तो सुबह भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बिल्कुल ना भूलें। ताकि आप दिन भर खुद को हाइड्रेट रख सके।
और पढ़ें: Anti Aging Myth: एंटी-एजिंग के 2 बड़े मिथ्स, क्या सच में ऐसा करने से झुर्रियां पड़ती है?