
Tiger Print Saree: बॉलीवुड की स्टाइलिश क्वीन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक बार फिर से अपने फैशन से सबका ध्यान खींचा। इस बार उन्होंने टाइगर प्रिंट की साड़ी पहनकर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। ग्लैमरस और बोल्ड लुक में उन्होंने साड़ी में अपना कॉन्फिडेंस फ्लॉन्ट किया। 45 की उम्र में बेबो अपना परफेक्ट फिगर एनिमल प्रिंट साड़ी और ब्लाउज में फ्लॉन्ट करती दिखीं।
सैफ अली खान की बेगम की टाइगर प्रिंट साड़ी में बोल्डनेस के साथ-साथ क्लासिक पैटर्न दिख रहा था। जो एक फैंसी और एलीगेंट स्टाइल भी देती है। साड़ी के फ्लोइंग दुपट्टा और पल्लू ने स्टाइल में डाइमेंशन और मूवमेंट दिया। इस साड़ी के साथ बेबो ने डीप नेक ब्लाउज पहना था। डीप बिकिनी ब्लाउज के साथ उन्होंने लॉन्ग जैकेट भी जोड़ा था जो फ्लोइंग लुक दे रहा था। अदाकारा के साड़ी को सब्यसाची ने डिजाइन किया है। जबकि स्टाइलिंग रेहा कपूर (Reha Kapoor) की है।
करीना ने इस लुक के साथ भारी और भव्य ज्वेलरी स्टेटमेंट चुना है। गले में पहना गया मल्टी-लेयर्ड नेकपीस, जिसमें पन्ना और मोती का खूबसूरत मेल है, उनके लुक को रॉयल टच देता है। कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और हाथों की रिंग्स ने स्टाइल को पूरा किया। गहनों का कॉम्बिनेशन साड़ी और ब्लाउज के साथ शानदार तालमेल बिठा रहा है, जिससे करीना का लुक बिल्कुल रेड कार्पेट-वर्थी लग रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रेट हेयर के साथ लाइट मेकअप रखा था। जिससे फोकस साड़ी और गहनों पर लोगों का ज्यादा गया।
और पढ़ें: करवाचौथ पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, लाल-पीला नहीं, पहनें 7 मरून साड़ी
करीना का यह लुक हर फैशन प्रेमी के लिए इंस्पिरेशन है। ब्लाउज का आधुनिक कट, भारी गहनों की परफेक्ट चॉइस, और टाइगर प्रिंट की बोल्डनेस ने मिलकर एक ऐसा लुक तैयार किया है, जो फैशन और ग्लैमर का बेहतरीन मेल है। अगर आप भी किसी पार्टी या इवेंट में स्टाइल स्टेटमेंट देना चाहती हैं, तो करीना का यह लुक परफेक्ट स्टाइल आइडिया हो सकता है। करीना के इस न्यू लुक पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लोग एक्ट्रेस को एवरग्रीन ब्यूटी कह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi Photo: चांद जैसे चमकेंगे हाथ, करवा चौथ पर लगाएं बॉलीवुड डीवाज जैसी मेहंदी डिजाइन