न्यू ईयर के दिन ऑफिस टेबल पर रख लें ये चीज, सालभर कोई नहीं रोक पाएगी आपकी तरक्की

Published : Dec 25, 2024, 10:30 AM IST
Lucky items for office desk 2024

सार

नए साल में नौकरी में तरक्की और सफलता चाहते हैं? जानिए कुछ खास वास्तु टिप्स जो ला सकते हैं आपके जीवन में सुख-समृद्धि। ऑफिस टेबल पर रखें ये चीजें और पाएं सफलता।

जल्द ही साल 2024 खत्म होकर नया साल यानी 2025 शुरू होने वाला है। आने वाले नए साल से सभी अच्छा उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप नौकरी करते हैं और आने वाले साल से अपने भविष्य के लिए तरक्की, सफलता और सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बताएंगे। इस ऑफिस वास्तु को अपनाकर आप अपने नौकरी-पेशा में तरक्की और सफलता चाहते हैं, तो इस वास्तु टिप्स को अपनाएं और सुख-समृद्धि पाएं।

ऑफिस टेबल में रखें ये चीजें

गणेश जी की मूर्ति या फोटो रखें

ऑफिस टेबल पर भगवान गणेश की छोटी मूर्ति या फोटो रखना शुभ माना जाता है। इसे रखने से बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में सफलता मिलती है।

क्रिस्टल ग्लोब

क्रिस्टल ग्लोब को टेबल पर रखने से करियर में प्रगति होती है। इसे नियमित घुमाने से नए अवसर प्राप्त होते हैं।

इसे भी पढ़ें: रंगों का जादू: घर में इन रंगों से करें पेंट, मिलेगी तरक्की, सफलता और पहचान

लकी बांस का पौधा

लकी बांस सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इसे ऑफिस टेबल पर रखने से तरक्की और समृद्धि बनी रहती है।

फाउंटेन पेन या गोल्डन पेन

ऑफिस टेबल पर फाउंटेन पेन या गोल्डन पेन रखने से लक्ष्मी का वास होता है और काम में प्रगति होती है।

कछुआ (टर्टल) शोपीस

कछुए का शोपीस दीर्घायु और सफलता का प्रतीक है। इसे उत्तर दिशा में रखें, इससे स्थिरता और तरक्की मिलती है।

मालामाल होने का सिंबल - लॉकर या तिजोरी शोपीस

छोटा लॉकर या तिजोरी का शोपीस रखने से आर्थिक लाभ होता है। इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें।

पॉजिटिव मोटिवेशनल कार्ड्स

मोटिवेशनल कोट्स वाले कार्ड्स टेबल पर रखने से काम के प्रति ऊर्जा और उत्साह बना रहता है।

इन चीजों को सही दिशा और स्थान पर रखकर आप नए साल में अपने करियर और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या घर के अंदर केले का पेड़ लगा सकते हैं, जानें वास्तु शास्त्र के नियम!

PREV

Recommended Stories

शादी में दिखेंगी गेंदा फूल, पहनें अनन्या पांडे सी ऑरेंज बनारसी साड़ी
ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार