
बॉलीवुड की दो लोकप्रिय अभिनेत्रियां सारा अली खान और कियारा आडवाणी अपने फैशन सेंस के लिए सबका काफी ध्यान आकर्षित करती हैं। दोनों को अक्सर नए-नए स्टाइल क्रिएट करते हुए देखा जाता है। अब हाल ही में कियारा आडवाणी को सारा अली खान का स्टाइल कॉपी करते हुए देखा गया। अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के प्रमोशन के दौरान कियारा ने सारा अली खान की ड्रेस को रीक्रिए दिया। दरअसल दोनों अभिनेत्रियों को नचिकेत बर्वे द्वारा डिजाइन की गई 1,98,000 रूपए की एक ही शानदार लाल मूनफ्लॉवर जैकेट पहने देखा गया था। अब, सवाल यह उठता है कि आखिर किसने इसे ज्यादा बेहतर पहना?
सेक्विन जैकेट को ऐसे किया कियारा आडवाणी ने कैरी
कियारा आडवाणी को उनके सरल लेकिन डीसेंट स्टाइल के लिए जाना जाता है। नचिकेत बर्वे की जैकेट में कियारा का लुक कमाल का नजर आ रहा था। उन्होंने सेक्विन और भरी कढ़ाई से सजी एक चमकदार लाल रंग की फुल लेंथ वाली जैकेट चुनी। पोशाक का आकर्षण बढ़ाने के लिए, कियारा ने लाल मूनफ्लॉवर जैकेट को एक डीप नेकलाइन वाले लाल सेक्विन टॉप के साथ पेयर किया, जिससे उनकी हॉटनेस फ्लॉन्ट हो रही थी। अपने लुक को पूरा करते हुए कियारा ने मिनिमल मेकअप लुक चुना, जिसे चांदी की बालियां और सैंडल द्वारा पूरा किया।
सारा अली खान की लुक डिटेलिंग
दूसरी ओर सारा अली खान जो अपनी शानदार फैशन चॉइस के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने खूबसूरत नचिकेत बर्वे की जैकेट को उसी फूलदार कढ़ाई वाले वी-नेक लाल क्रॉप टॉप के साथ, चमकीले लाल पैंट के साथ पेयरिंग कर अपना खुद का ट्विस्ट डाला था। आकर्षण और कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए, सारा ने लाल रेड लिप्सटिक, मैचिंग नेलपेंट, झुमके और एक अंगूठी के साथ लाइट मेकअप चुना था।
कियारा और सारा में आपको कौन लग रहा ज्यादा अच्छा?
कियारा आडवाणी और सारा अली खान, दोनों ही चमकदार लाल जैकेट में शानदार दिखने में कामयाब रहीं। प्रत्येक ने अपने अनोखे फैशनसेंस का प्रदर्शन किया। ये अभिनेत्रियां हमें लगातार नए फैशन ट्रेंड्स को लेकर अपडेट देती रहती हैं। हालांकि आपको नचिकेत बर्वे की जैकेट में कौन ज्यादा खूबसूरत लग रहा है हमें जरूर बताएं।
और पढ़ें- बरसात में घर की दीवारों पर आ गई है सीलन और बदबू से भर गया है कमरा, तो जानें इससे बचने के 5 उपाय
Monsoon में चली जाती है चेहरे की रौनक, AI की ने बताया इन 10 तरीकों से स्किन को बनाए रखें ग्लोइंग