बरसात में घर की दीवारों पर आ गई है सीलन और बदबू से भर गया है कमरा, तो जानें इससे बचने के 5 उपाय

how to get rid of wall dampness: मानसून आते ही घरों में अजीब सी सीलन की बदबू आने लगती है। ऐसे में अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो ये उपाय आजमाकर देखें...

लाइफस्टाइल डेस्क: बारिश का मौसम यूं तो बड़ा सुहावना होता है, लेकिन इस दौरान घर के अंदर नमी आ जाती है और बारिश के कारण सीलन की समस्या होना भी आम है। यह सीलन ना सिर्फ दिखने में गंदी लगती है, बल्कि इससे घर का वातावरण भी नेगेटिव होता है और एक अजीब सी गंध पूरे घर में आती है। ऐसे में बारिश के दिनों में सीलन से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए, जिससे आप इस परेशानी से बचे रहें आइए हम आपको बताते हैं।

सीलन की गंध को दूर करने के टिप्स

Latest Videos

1. अगर घर में सीलन की बदबू आ रही है, तो आप थोड़े से गुलाब जल में लेमन ग्रास का पानी और लैवंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ भी बूंदें डालकर इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें और जहां-जहां सीलन की स्मेल आ रही है आप इसे स्प्रे करें। यह नेचुरल रूम फ्रेशनर का काम करता है।

2. कपूर ना सिर्फ पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि यह घर से दुर्गंध और मच्छर-मक्खी भगाने का काम भी करता है। ऐसे में अगर बारिश के दौरान आपके घर में सीलन आ गई है, तो एक मिट्टी के दीए में कुछ कपूर जलाकर रख दें। ऐसा करने से सीलन की बदबू काफी हद तक कम हो जाती है।

3. सीलन की बदबू से बचने के लिए अपने घर के खिड़की दरवाजों को दिन के समय हमेशा खुला रखें। ऐसा करने से क्रॉस वेंटीलेशन होता है और जो भी खराब स्मेल होती है वह बाहर चली जाती है।

4. बारिश के दिनों में अलमारियों के अंदर से भी सीलन की अजीब सी दुर्गंध आती है। ऐसे में कपड़े की अलमारी में आप कॉफी का पाउच रख दें। ऐसा करने से कपड़ों में से सीलन की दुर्गंध दूर हो जाएगी। आप नेप्थलीन बॉल्स का उपयोग भी कर सकते हैं, इससे नमी के साथ ही कीड़ों से भी छुटकारा मिलेगा।

5. हाइड्रोजन पराक्साइड एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट होता है। यह घर से सीलन की बदबू निकालने का काम भी करता है। इसके लिए एक गिलास पानी में कुछ हाइड्रोजन पेरोक्साइड की बूंदे मिलाएं और जहां भी आपको दुर्गंध आती है जैसे- किचन, कमरों या बाथरूम में इसे स्प्रे करें। ऐसा करने से सीलन की दुर्गंध दूर हो जाती है।

और पढ़ें- 15 साल की लड़की ने सीक्रेट तरीके से दिया बच्चे को जन्म, फिर नवजात के मुंह में रूई डाल कर दी हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे