
Kiara Advani Fashion: बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार कियारा आडवाणी मां बन चुकी हैं। उनके घर बेटी का जन्म (Kiara Advani welcome a baby girl) हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा बेटी के जन्म के बाद काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। 'कबीर सिंह' मूवी की अदाकारा अपने लुक को लेकर बहुत ही सजग रहती हैं।
ड्रेस, मेकअप के साथ-साथ कियारा आडवाणी अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके चेहरे और ड्रेस पर जिस तरह के हेयरस्टाइल सूट करेंगे वो वैसा ही रखना पसंद करती हैं। यहां पर हम एक्ट्रेस के कुछ हेयरस्टाइल दिखाने जा रहे हैं जिसे आप भी अपने बच्चे के स्वागत पार्टी के दौरान कर सकती हैं या फिर प्रोफेशनल की मदद से करा सकती हैं।
लाइट कर्ल ओपन हेयर
लाइट कर्ल ओपन हेयर हर फेस टाइप की महिलाओं पर खूबसूरत लगते हैं। अगर आप बेबी के वेलकम पार्टी में साड़ी या हैवी सूट पहनने जा रही हैं तो फिर तस्वीर में दिखाए गए थ्री ओपन हेयर स्टाइल में से अपने लिए एक चुन सकती हैं।
फ्रंट लट विद पोनी टेल
आगे से हल्के बालों को निकालते हुए पोनीटेल (ponytail hairstyle) कर सकती हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल जिनके फॉरहेड चौड़े होते हैं उनपर खूब खिलते हैं। वो फॉरहेड की चौड़ाई को कम कर देती है जिसकी वजह से चेहरा थोड़ा सा छोटा दिखता है। साड़ी या गाउन पर ये लुक परफेक्ट दिखता है।
हाई बन
हाई बन हेयरस्टाइल (high bun hairstyle) काफी ट्रेंड में हैं। कम उम्र की लड़कियों को ज्यादातर आप हाई बन स्टाइटल करके कॉलेज या फिर ऑफिस जाती हैं। आप कियारा की तरह हाई बन को साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। पार्टी लुक के लिए उनका ये हेयरस्टाइल (Hairstyle For Party) के लिए परफेक्ट है।अगर आपको हाई बन नहीं पसंद है तो फिर लो बन हेयरस्टाइल भी रख सकती हैं। फ्रंट से बालों को कुछ इस तरह स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें:Choker Mangalsutra: सुहाग की निशानी को दें नया ट्विस्ट, चुनें चोकर मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइंस
मां बनने के बाद बालों का ख्याल कैसे रखें?
मां बनने के बाद ज्यादातर महिलाओं में बाल टूटने की शिकायत आती है। हार्मोन में बदलाव की वजह से भी ऐसा होता है। इसलिए बालों की देखभाल के लिए पोषण से भरपूर डाइट लें। बालों में प्याज का रस जरूर लगाएं। इसके अलावा केमिकल फ्री शैंपू यूज करें। बालों को कलर करने से बचें।