Kitchen Gardening: किचन गार्डन अब 50Rs के बजट में बनाएं, इन सस्ती ट्रिक्स को आजमाएं

Published : Nov 22, 2025, 12:35 PM IST
किचन गार्डन

सार

Kitchen garden under 50 rupees: 50 रुपये से कम में किचन गार्डन बनाएं। महंगे गमलों, मिट्टी व बीज के बजाय घर की बेकार चीज़ों, किचन वेस्ट से बनी खाद और रसोई के बीजों का उपयोग करें। यह एक आसान और सस्ता तरीका है।

किचन गार्डन बनाना आजकल हर किसी की चाहत हैl ताकि ताजी हरी सब्जियां, केमिकल-फ्री लीफ और घर में ही हरियाली मिल सके। लेकिन बहुत लोग सोचते हैं कि इसके लिए बड़ा बजट, महंगी मिट्टी या ब्रांडेड पॉट चाहिए। सच यह है कि सिर्फ 50 रुपये के बजट में भी आप एक शानदार किचन गार्डन शुरू कर सकते हैं। घर की चीजें, रीसाइक्लिंग और थोड़ी समझदारी से यह बेहद आसान है। यहां जानें वो ट्रिक्स, जो पैसे भी बचाएंगी और घर भी हराभरा बना देंगी।

किचन गार्डन के लिए पॉट खरीदने की जरूरत नहीं

आपको महंगे पॉट खरीदने की जरूरत नहीं है। आप इन सस्ती चीजों का इस्तेमाल करें। जैसे- पुराने टिफिन बॉक्स, दही/आइसक्रीम के डिब्बे, टूटे हुए मग, प्लास्टिक की पानी की बोतल, स्टील के डब्बे और पुराने बाल्टी/मग यूज करें। बस नीचे छोटे-छोटे छेद करें और आपका फ्री पॉट तैयार है।

और पढ़ें -   हीरोइन से नहीं लगेंगी कम, दुल्हन बनाएं 5 हल्दी हेयरस्टाइल

किचन वेस्ट से बनाएं फर्टाइल मिट्टी

बाजार की मिट्टी महंगी पड़ती है, पर घर की जैविक मिट्टी फ्री है। आप सिर्फ ये मिलाएं - 50% नॉर्मल मिट्टी, 30% किचन वेस्ट कम्पोस्ट और 20% रेत यूज करें। किचन वेस्ट कम्पोस्ट में आप ये चीजें डाल सकते हैं। जैसे - फल-सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, प्याज-लहसुन के छिलके, कॉफी पाउडर और अंडे के छिलके। इससे बनी मिट्टी पौधों को तेजी से बढ़ाती है।

FREE में मिलेंगे किचन गार्डन के लिए बीज

महंगे पैकेटेड बीज खरीदने की जरूरत नहीं। इन किचन स्टेपल से फ्री बीज मिल जाते हैं। जैसे टमाटर के बीज, हरी मिर्च, लौकी, तुरई और साबुत धनिया ही असली बीज है। साथ ही मेथी दाना, नींबू, पपीता, कद्दू, मूली/गाजर की जड़ें सीधे मिट्टी में लगा दें। इससे 0 रुपये खर्च में आपको बीच मिल जाएंगे।

फ्री ट्रे में नर्सरी तैयार करें

सीड ट्रे खरीदने की जरूरत नहीं है। आप एग ट्रे, आइस क्यूब ट्रे, कप के ढक्कन और बिस्कुट के डिब्बे यूज करें। ये नर्सरी के लिए परफेक्ट रहते हैं।

और पढ़ें -  अमृत से कम नहीं ये प्लांट! बालकनी में एक छोटे गमले में जरूर लगाएं

धूप ही सबसे बड़ा खाद 

अगर आपके पास 3–4 घंटे धूप वाली जगह है तो किचन गार्डन 100% सफल होगा। इसके लिए आप बालकनी, खिड़की के पास, घर का दरवाजा, टेरेस का कोना यूज करें। जहां धूप मिले, वहीं सारे प्लांट रख दें।

पौधों को FREE में मिलेंगी Vitamins

पुरानी पानी की बोतल में छोटे छेद करके पौधे के पास दबा दें। धीरे-धीरे पानी गिरता रहेगा, पौधे हरे-भरे रहेंगे। घर के फ्री टॉनिक हर पौधे को तेजी से बढ़ाते हैं। जैसे चावल धोने का पानी, दाल धोने का पानी, चाय की पत्ती का पानी, गुड़ + पानी, प्याज-लहसुन का पानी सप्ताह में एक बार दे दें। इससे कीट दूर रहते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Extreme Cold में भी लगेंगे बेहद क्यूट, कॉलेज गर्ल के लिए विंटर आइडिया
Sensitive Skin के लिए बेस्ट है ये 5 बजट Moisturizers, तुरंत देगा राहत