मेघालय के प्राकृतिक सौंदर्य को और मनोरम बनाते हैं प्रदेश के ये 7 वॉटर फॉल

मेघालय के प्रसिद्ध वॉटर फॉल यहां की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ खास वॉटर फॉल को जो यहां के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।

मेघाललय। 'बादलों का बसेरा' कहा जाने वाले मेघालय में प्राकृतिक सौंदर्य का भंडार है। खूबसूरतस झील और झरनों के इस राज्य में जो भी आता है अपना दिल हार कर जाता है। पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां बारिश का मौसम बना रहता है। यहां की पहाड़ियों से गिरते झरने मानों दूध की धारा के समान दिखाई देते हैं। यही वजह है कि यहां पर्यटकों का भी आना जाना लगा रहता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ झरनों के बारे जिन्हें देखकर आप का दिल भी मेघालय की वादियों में खो जाने का दिल करेगा।  

चेरापूंजी का नोहकलिकाई फॉल
प्रदेश की चेरापूंजी के सुरम्य हिल स्टेशन के पास नोहकलिकाई वॉटर फॉल है। यह प्रदेश के सबसे चर्चित झरनों में से एक है। नोहकलिकाई फॉल की ऊंचाई करीब 1100 फीट है। यह देश के सबसे ऊंचे झरनों के फेहरिस्त में शुमार है। नोहकलिकाई नाम का मतलब "जंप ऑफ का लिकाई" है जो कि सैड स्टोरी है। 

Latest Videos

पढ़ें. कनाडा के नाइग्रा फॉल से कम खूबसूरत नहीं है भारत के ये 8 खूबसूरत झरने, एडवेंचर प्रेमियों के लिए है एकदम परफेक्ट

सेवेन सिस्टर्स फॉल सात झरनों का कलेक्शन 
सेवेन सिस्टर्स फॉल्स को मावसमाई फॉल्स के नाम से भी जाना जाता है। चेरापूंजी के पास स्थित इस फॉल को सात झरनों का कलेक्शन भी कह सकते हैं। ऊंची चट्टानों से गिरते एक साथ सात झरने इसकी सुंदरता को बढ़ा देते हैं। "सेवन सिस्टर्स" नाम पहाड़ियों से निकलती पानी की उन सात अलग-अलग धाराओं के चलते रखा गया है।

शिलांग का एलीफैंट फॉल 
मेघालय की राजधानी शिलांग के पास स्थित एलिफेंट फॉल यहां के प्रसिद्ध झरनों में शामिल है। इस झरने का नाम हाथी जैसी दिखने वाली चट्टान से लिया गया है, जो भूकंप के कारण नष्ट हो गई थी। इसके बाद भी यह ऐलिफैंट फॉल लोगों के के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।  

सुकून देने वाला है लैंगशियांग झरना
लैंगशियांग झरना प्रदेश का एक और ऐसा पर्यटन स्थल है जहां सैलानी अपना दिल हार जाते हैं। हालांकि अन्य बड़े झरनों की तरह प्रसिद्ध नहीं हैं लेकिन ऊंचाई से गिरता हुआ यह बड़ा ही मनोरम दिखता है। हर साल काफी संख्या में पर्यटन यहां आते हैं।  

पढ़ें. Chat GPT ने बताया मानसून में घूमने के लिए MP के 6 बेस्ट वॉटर फॉल, फैमिली-फ्रेंड के साथ बना लें वीकेंड प्लान

बिशप फॉल का अनूठा सौंदर्य
शिलांग का बिशप फॉल एक थ्री टियर झरना है। यह बेहद शांत और मन को सुकून देने वाला है। इस झरने का नाम इलाके के पहले यूरोपीय बिशप के नाम पर ही रखा गया है। शहर की भीड़भाड़ दूर यहां आकर लोगों को शांति के साथ प्राकृतिक सौंदर्य देखने का आनंद मिलता है।

शिलांग का स्वीट फॉल
शिलांग में आउटर में स्थित स्वीट फॉल बेहद खूबसूरत झरना है जो घने पत्तों से घिरा हुआ है। यह काफी ऊंचाई से गिरता है जिसे देखने का रोमांच भी अलग है। इस झरने का नाम पानी के मीठे स्वाद के कारण रखा गया है। शहर के पास होने के कारण स्वीट फॉल देखने आने वालों की यहां भीड़ रहती है।  

क्रांग सूरी फॉल के क्या कहने
पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले में क्रैंग सूरी फॉल की सुंदरता ने हाल के कुछ वर्षों को काफी आकर्षित किया है। इस झरने से गिरता नीला पानी इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाता है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts