Hairstyle 2025:पार्टी या कैजुअल, कुशा कपिला के हेयर स्टाइल से पाएं परफेक्ट लुक

Published : Feb 12, 2025, 07:37 PM IST
Kusha Kapila trendy hairstyles for girls

सार

Kusha Kapila Easy Hairstyles: कुशा कपिला के आसान और ट्रेंडी हेयर स्टाइल! साड़ी, लहंगा और कैजुअल ड्रेस के लिए पोनीटेल, मेसी ब्रेड और ओपन हेयर स्टाइल कैसे बनाएं।  

Kusha Kapila Hairstyle: एक्ट्रेस कुशा कपिला (Kusha Kapila) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वैसे तो कुशा फैंशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन आज हम उनके वॉर्डरोब कलेक्शन से हटकर बिल्कुल ईजी हेयर स्टाइल्स (Hairstyles for girls)  लाये हैं। जो लहंगा-साड़ी के साथ कैजुअल ड्रेस भी खूब खिलेंगी।

1) सिंपल पोनी टेल हेयर स्टाइल (Simple Ponytail Hairstyle)

व्हाइट सीक्वेन साड़ी में कुशा का नूर देखते बन रहा है। उन्होंने हैवी साड़ी को बोल्ड ब्लाउज और प्लेन हेयर स्टाइल संग टीमअप किया है। एक्ट्रेस ने सिंपल पोनी बनाई है। अक्सर महिलाओं को लगता है पोनीटेल कैजुअल लुक के साथ केवल अच्छी लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। आप इसे एक बार साड़ी संग जरूर ट्राई करें। अगर आउटफिट सोबर हैं तो हेयर एक्ससेरीज का यूज करें।

ये भी पढ़ें- पत्नी ने बनाया दिल वाला पराठा, पति हुए हैरान, वीडियो वायरल!

2) मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle)

पार्टी लुक के लिए हेयर स्टाइल चाहिए तो बिना सोचे आप मेसी ब्रेड ट्राई करें। आजकल ये बहुत पॉपुलर हो रही है। आप इसे लहंगा-सूट के अलावा सूट संग बना सकती हैं। कुशा कपिला ने ये हेयर स्टाइल शरारा सूट संग चुनी है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही है।

ये भी पढ़ें-Tips for buying paneer:पनीर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान,सेहत रहेगी बरकरार

3) ओपन हेयर स्टाइल (Open Hair Style)

कुछ सिंपल लेकिन अट्रेक्टिव चाहिए तो कुशा कपिला की ओपन हेयर स्टाइल देखें। एक्ट्रेस ने इसे वायर ब्लाउज और साटन साड़ी संग चुना है हालांकि आप इसे किसी भी कैजुअल ड्रेस के साथ भी बना सकती हैं। खास बात है इसे बनाना बेहद ईजी है।

ये भी पढ़ें- Mango Pickle: दाल-चावल का स्वाद होगा दोगुना ! 10 मिनट में बनाएं आम का अचार

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी