सार

Simple mango pickle recipe: आम का आचार लगभग सभी को पसंद होता है लेकिन कई बार ये घर में मौजूद नहीं होता। ऐसे में क्रेविंग दूर करते हुए झटपट बनाएं इंस्टेंट आम का आचार।

How to Keep Mango Pickle: आचार के बिना भारतीय खाना अधूरा है लेकिन कुछ आचार ऐसे हैं जो एक मौसम में रखे जा सकते हैं। जैसे गाजर-मूली का आचार सर्दियों में तो आम का आचार (Mango pickle recipe) गर्मियों में। आम का आचार लगभग हर घर में होता है। दाल-चावल से लेकर पराठे तक का स्वाद इसके साथ दोगुना हो जाता है। ऐसे में अगर ये खत्म हो गया है तो गर्मियों का इंतजार करने की बजाय इंस्टेट आम का आचार (Quick homemade mango pickle) रखें। जो तीन महीनों तक फ्रेश रहेगा तो चलिए जानते हैं इसकी ईजी रेसिपी।

View post on Instagram
 

आम का आचार बनाने के लिए सामाग्री (Mango pickle masala Ingredients)

2 छोटे कच्चे आम, कटे हुए

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

1 चम्मच नमक

1 चम्मच तेल

1 चम्मच सरसों के बीज

1/2 चम्मच हिंग

2 सूखी लाल मिर्च

10 करी पत्ते

ये भी पढ़ें- शहद Vs मेपल सिरप:डायबिटीज पेशेंट के लिए कौन सा है बेहतर?

आम का आचार कैसे डालते हैं ? (Mango Mickle Recipe)

आम का आचार (Mango Pickle) बनाने के लिए दो छोटे कच्चे आम को बारीक काट लें। फिर इसमें लाल मिर्च, हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसमें नमक मिलाएं। अब गैस में पैन गरम करें। उसमें थोड़ा से तेल, सरसों के बीच, हींग, दो सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता संग तड़का बनाकर आम पर डालें। बस आपका इंस्टेंट आचार तैयार है। इसे आप एयर टाइट कंटेनर में दो से तीन महीने के लिए स्टोर भी कर सकती हैं। ये दाल-चावल के अलावा रोटी-पराठे संग भी खूब पसंद किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Baingan Tawa Fry Recipe: बेहद लजीज है लहसुनी बैंगन तवा फ्राई, ऐसे बनाएं नई डिश

ये भी पढ़ें-Tips for buying paneer:पनीर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान,सेहत रहेगी बरकरार